दौसा में चमत्कारी है वैष्णो देवी का मंदिर, भक्तों की मनोकामना होती है पूरी! जानें इसकी महिमा

Last Updated:March 28, 2025, 13:01 IST
Dausa Rajasthan Vaishno Devi Temple: जिले में एक मात्र वैष्णो देवी का मंदिर है, जो काफी चमत्कारी है. इस मंदिर के पुजारी के अनुसार यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है. इसकी 1990 में स्थापना हुई थी.X
मानपुर में वैष्णो देवी का मंदिर
हाइलाइट्स
दौसा में वैष्णो देवी का चमत्कारी मंदिर हैभक्तों की पूरी होती हैं यहां मनोकामना!मंदिर में गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती और बालाजी की मूर्तियाँ हैं
दौसा:- जिले में एक मात्र वैष्णो देवी का मंदिर है जहां पर अनेक प्रदेशों से भी श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए आते हैं. यह मंदिर कई सालों पहले बना था और उस समय के मुख्यमंत्री ने ही इस मंदिर की स्थापना की थी. यहां के पुजारी बताते हैं कि मंदिर में मातारानी के दर्शन से श्रद्दालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है. यह मंदिर नेशनल हाईवे 21 जयपुर आगरा सड़क मार्ग के किनारे मानपुर चौराहे पर स्थित है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में
1990 में हुई मंदिर की स्थापनापुजारी घासी लाल शर्मा ने बताया कि वैष्णो देवी मंदिर की स्थापना 1990 में हुई थी. उस समय के मुख्यमंत्री भैरो सिंह शेखावत भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे और मुख्यमंत्री ने ही इस मंदिर की स्थापना की थी. मंदिर का निर्माण कन्हैया लाल बैरवा ने मानपुर चौराहे पर किया था. उस समय इतनी भीड़ जुटी थी कि आसपास के रास्ते भी बंद हो गए थे
मातारानी पूरी करती हैं मनोकामनापुजारी घासी लाल शर्मा आगे बताते हैं, कि मंदिर के आगे से लेकर चारों तरफ 200 से 300 किलोमीटर के दायरे में कोई भी दूसरा वैष्णो देवी का मंदिर स्थापित नहीं है. यह मंदिर नेशनल हाईवे 21 जयपुर आगरा सड़क मार्ग के किनारे मानपुर चौराहे पर स्थित है. यहां से गुजरने वाले श्रद्धालु भी माता के दर्शन करते हैं और जो भी वे मन से मांगते हैं, माता अवश्य प्रदान करती हैं. इतना ही नहीं कई बार किसी के पुत्र नहीं है तो लोग पुत्र की अर्जी लगाते हैं, और उन्हें पुत्र भी प्राप्त होता है. वहीं माता गृह क्लेश भी दूर करती हैं और बाकी मनोकामना भी पूरी करती हैं. मंदिर में सुबह शाम पूजा अर्चना भी की जाती हैं.
मंदिर में कई देवताओं की मूर्ति हैं स्थापित पुजारी बताते हैं कि वैष्णो देवी के मंदिर में गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती और बालाजी की भी मूर्ति स्थापित है. मंदिर के आसपास कई दुकानें भी हैं, जहां से लोग प्रसाद खरीदकर भगवान का भोग भी लगाते हैं.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
March 28, 2025, 13:01 IST
homedharm
दौसा में चमत्कारी है वैष्णो देवी का मंदिर, भक्तों की मनोकामना होती है पूरी!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.