‘120 बहादुर’ ने तीसरे दिन दिखाया दम, ‘मस्ती 4’ से निकली आगे, 10 करोड़ के पार हुआ वॉर ड्रामा मूवी का कलेक्शन

Last Updated:November 24, 2025, 06:25 IST
120 Bahadur vs Mastiii 4 Box Office Day 3: ‘120 बहादुर’ की कहानी असल घटनाओं पर आधारित है और 13 कुमाऊं रेजिमेंट के उन 120 वीर जवानों की दास्तां सामने लाती है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में चीनी सैनिकों को रेजांग ला पोस्ट पर मुंहतोड़ जवाब दिया था. फर्स्ट वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई 10 करोड़ के पार हो गई है. वहीं, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की ‘मस्ती 4’ की हालत अभी भी बहुत खराब है.
पिछले तीन दिनों में ‘मस्ती 4’ से ज्यादाकमाई कर चुकी है ‘120 बहादुर’.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा ‘120 बहादुर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कम कमाई के साथ शुरुआत की. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म ने पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के जरिए रफ्तार पकड़ ली और पहले दिन से ज्यादा कमाई की. तीसरे दिन भी ‘120 बहादुर’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, एडल्ट कॉमेडी मूवी मस्ती 4 की कमाई में हल्की बढ़त देखने को मिली है, लेकिन कमाई के मामले में ‘120 बहादुर’ आगे है. जानिए दोनों फिल्मों ने तीसरे दिन भारत में कितना बिजनेस किया है.
‘120 बहादुर’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार रहे थे. यह मूवी 13 कुमाऊं रेजिमेंट के उन 120 वीर जवानों की कहानी है, जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला पोस्ट पर अद्भुत साहस के साथ लड़ाई लड़ी थी. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर खाता बहुत कम कमाई के साथ खुला. लेकिन दूसरे और फिर तीसरे दिन कमाई में इजाफा देखने को मिला और यह फर्स्ट वीकेंड पर 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
10 करोड़ के पार हुई 120 बहादुर फिल्म
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान अख्तर की फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. पहले दिन फिल्म ने 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन 71 फीसदी इजाफा के साथ ‘120 बहादुर’ का 3.85 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ. पिछले तीन दिनों में 120 बहादुर फिल्म 10.10 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
‘मस्ती 4’ से आगे निकली ‘120 बहादुर’
‘120 बहादुर’ के साथ ही 21 नवंबर को सिनेमाघरों में विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की ‘मस्ती 4’ फिल्म रिलीज हुई है. इस मूवी की कमाई में तीसरे दिन थोड़ा इजाफा हुआ है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो रविवार यानी तीसरे दिन ‘मस्ती 4’ ने 3 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 2.75 करोड़ और दूसरे दिन 2.75 करोड़ बिजनेस किया था, जिससे अब तक ‘मस्ती 4’ की टोटल कमाई 8.50 करोड़ हुई है. लेकिन कमाई के मामले में ‘120 बहादुर’ आगे चल रही है.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 24, 2025, 06:21 IST
homeentertainment
‘120 बहादुर’ ने तीसरे दिन दिखाया दम, ‘मस्ती 4’ से निकली आगे



