Rajasthan
BSP supremo Mayawati Rajasthan Election 2023 visit here is schedule | Rajasthan Election 2023 : अब BSP सुप्रीमो मायावती की ‘ताबड़तोड़’ जनसभाएं, सिर्फ 4 दिन में 7 जगहों पर सभाएं, यहां देखें पूरा शेड्यूल

जयपुरPublished: Nov 10, 2023 01:56:30 pm
BSP Supremo Mayawati Rajasthan Visit Schedule Announced : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023, बसपा के प्रचार में उतरेंगी सुप्रीमो मायावती, फाइनल हुई मायावती की राजस्थान में 7 जनसभाएं, 17 से 20 नवंबर तक हर दिन होंगी सभाएं
बहुजन समाज पार्टी की एकमात्र स्टार प्रचारक मायावती भी राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में उतरने जा रही हैं। उनके प्रदेश में चुनावी दौरे का कार्यक्रम फाइनल करके घोषित कर दिया गया है। जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार मायावती अपने चार दिन के दौरे में कुल 7 सभाओं को संबोधित करेंगी। ये सभी सभाएं बसपा प्रत्याशियों के समर्थन और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए रखी गई हैं।