राजस्थान का मौसम: राजस्थान में मौसम का यू-टर्न! ठंड कम हुई पर हवा में घुला जहर, श्रीगंगानगर की सबसे बदतर स्थिति

राजस्थान वेदर अपडेट: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. रविवार को कमजोर सिस्टम के असर से जोधपुर, जैसलमेर सहित पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में हल्के बादल छाए रहे, हालांकि बारिश की स्थिति नहीं बनी. बादल छाने और पश्चिमी हवाएं चलने से उत्तर से आ रही बर्फीली हवा की तीव्रता कुछ कम हुई, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों को राहत मिली. इसके अलावा कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव जारी रहेगा, जबकि आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. शेखावाटी, बीकानेर और जयपुर संभाग में पिछले दिनों शीतलहर का प्रभाव अधिक रहा, लेकिन अब इन इलाकों में भी ठंड से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.
वहीं, शेखावाटी बेल्ट में पिछले 24 घंटे कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिला. इसके अलावा बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और गंगानगर में ऊंचाई पर बादल छाए रहने से धूप कमजोर रही और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. राजस्थान मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा. दिन में सबसे अधिक तापमान जोधपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक रहा. वहीं कड़ाके की सर्दी से प्रभावित सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान मात्र 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तापमान में बड़े अंतर के कारण दिन में हल्की गर्माहट और रात में तीखी ठंड महसूस की गई. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा 30 से 40 प्रतिशत के बीच दर्ज हुई, जिससे मौसम में शुष्कता बनी रहने की संभावना है.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 28.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 28.5 डिग्री, अलवर में 26.4 डिग्री, जयपुर में 28.2 डिग्री, पिलानी में 26.7 डिग्री, सीकर में 26.5 डिग्री, कोटा में 27.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 30.4 डिग्री, बाड़मेर में 32.0 डिग्री, जैसलमेर में 29.6 डिग्री, जोधपुर में 32.3 डिग्री, बीकानेर में 28.4 डिग्री, चूरू में 27.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 25.4 डिग्री, नागौर में 28.6 डिग्री, जालौर में 30.9 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 27.8 डिग्री, सिरोही में 31.3 डिग्री, करौली में 26.0 डिग्री, दौसा में 28.8 डिग्री और झुंझुनूं में 26.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 8.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.6 डिग्री, अलवर में 10.6 जयपुर में 9.0 डिग्री, पिलानी में 7.6 डिग्री, सीकर में 6.8 डिग्री, कोटा में 9.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.3 डिग्री, बाड़मेर में 13.0 डिग्री, जैसलमेर में 11.9 डिग्री, जोधपुर में 12.5 डिग्री, बीकानेर में 10.2 डिग्री, चूरू में 6.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 8.5 डिग्री, जालौर में 8.8 डिग्री, सिरोही में 7.3 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 3.5 डिग्री, करौली में 6.4 डिग्री, दौसा में 6.0 डिग्री और झुंझुनूं में 7.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानअजमेर28.88.8भीलवाड़ा28.58.6अलवर26.410.6जयपुर28.29.0सीकर26.56.8कोटा27.29.7चित्तौड़गढ़30.48.3बाड़मेर32.013.0जैसलमेर29.611.9
श्रीगंगानर में एक्यूआई की सबसे खराब स्थिति
राजस्थान के AQI की बात करें तो औसत 182 दर्ज की गई. वहीं राजस्थान की प्रमुख शहरों की बात करें तो सबसे अधिक AQI श्री गंगानगर में 443 दर्ज की गई, जो कि खतरनाक जोन में है. वहीं, चूरू में 263 और भिवाड़ी में 225 दर्ज की गई, जो कि गंभीर स्थिति में है. इसके अलावा अलवर में 194, भीलवाड़ा में 156, बीकानेर में 167, चित्तौड़गढ़ में 156, दौसा में 183, जयपुर में 189, जैसलमेर और जोधपुर में 186, कोटा में 178, फलोदी में 165, सीकर में 186 और टोंक में 177 AQI दर्ज की गई. इसके अलावा राज्य में सबसे कम AQI पाली में 66 रही.
शहरAQI लेवलश्री गंगानगर443चूरू263भिवाड़ी225अलवर194भीलवाड़ा156,बीकानेर167चित्तौड़गढ़156,जयपुर189जैसलमेर186
मौसम में मामूली बदलाव की संभावना
राजस्थान के मौसम में मामूली बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से अगले दो से तीन दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, पूरे प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज होने की उम्मीद है, जिससे शीतलहर से राहत मिलेगी. इसके अलावा शेखावाटी क्षेत्र में अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है, जबकि अधिकांश अन्य जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, आगामी 48 घंटों में तापमान में किसी विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन ठंड से थोड़ी राहत जरूर महसूस होगी.



