Rajasthan Cabinet Expansion: सीएम भजनलाल की टीम की तस्वीर हुई साफ, जानें पूरी कैबिनेट को

हाइलाइट्स
भजनलाल कैबिनेट का विस्तार
राज्यपाल ने दिलाई 22 मंत्रियों को शपथ
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के 27 दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज भजनलाल कैबिनेट की तस्वीर एकदम साफ हो गई है. शनिवार को राजस्थान में भजनलाल कैबिनेट का विस्तार हो गया है. सीएम भजनलाल कैबिनेट में अब कुल 25 सदस्य हो गए हैं. इनमें सीएम भजनलाल शर्मा समेत दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा हैं. उनके अलावा एक दर्जन कैबिनेट मंत्री, पांच राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पांच राज्यमंत्री शामिल हैं. पार्टी ने अभी पांच मंत्रियों का कोटा खाली रखा गया है. इससे साफ है कि अभी एक विस्तार और होगा.
सीएम भजनलाल और उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी तथा प्रेमचंद बैरवा ने चुनाव परिणाम आने के 12 दिन बाद 15 दिसंबर को शपथ ली थी. उनके शपथ ग्रहण के 15 दिन बाद अब आज उनकी कैबिनेट का विस्तार किया गया है. इस विस्तार में जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के साथ पहली बार चुनकर आए विधायकों को काफी तरजीह दी गई है. इससे साफ कि पार्टी अब पीढ़ी बदलाव के दौर में है. सीएम से लेकर मंत्रियों तक में पहली बार चुनकर आए लोगों को आगे बढ़ाया गया है.

भजनलाल मंत्रिमंडल में युवा जोश के साथ अनुभव को भी पूरी तवज्जो दी गई है. अनुभवी सदस्यों के रूप में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गजेन्द्र सिंह खींवसर और मदन दिलावर जैसे चेहरों को शामिल किया गया है. ये वो चेहरे हैं जो पूर्व में या तो मंत्री रह चुक हैं और वरिष्ठता के लिहाज से भी आगे हैं. मीणा जहां लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं.
Rajasthan Cabinet Expansion Live: 22 मंत्रियों ने ली शपथ, 12 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार और 5 राज्यमंत्री बनाए
वहीं राठौड़ दो बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. वे पूर्व में पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में उनकी टीम में मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा गजेन्द्र सिंह खींवसर को राजे खेमे का माना जाता है. वे भी पूर्व में कई बार विधायक और राजे कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. जबकि मदन दिलावर राजस्थान बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं. वे भी पूर्व बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इनके अलावा ओटाराम देवासी और झाबर सिंह खर्रा जैसे नेताओं को भी टीम में शामिल किया गया है. ये नेता कई बार विधायक चुने जा चुके हैं और इनका लंबा अनुभव है.
यह सीएम भजनलाल शर्मा की नई टीम
गजेन्द्र सिंह खींवसर लोहावट, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सवाई माधोपुर, बाबूलाल खराड़ी झाड़ोल, सुरेश रावत पुष्कर, अविनाश गहलोत जैतारण, जोराराम कुमावत सुमरेपुर, हेमंत मीणा प्रतापगढ़, जोगाराम पटेल लूणी, मदन दिलावर रामंगज मंडी, कन्हैयालाल चौधरी मालपुरा और सुमित गोदारा लूणकरणसर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। उनके बाद सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी श्रीकरणपुर, संजय शर्मा अलवर, गौतम कुमार दक बड़ी सादड़ी, झाबर सिंह खर्रा श्रीमाधोपुर और हीरालाल नागर सांगोद को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. जबकि सिरोही विधायक ओटाराम देवासी, नावां विधायक विजय चौधरी, डॉ. मंजू बाघमार, गुढ़ामालानी विधायक केके विश्नोई और नगर विधायक जवाहर सिंह बेडम को राज्यमंत्री के पद से नवाजा गया है.
.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan government, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 17:46 IST