Bharatpur News: केवलादेव नेशनल पार्क में विदेशी पक्षियों के बीच बोटिंग का मज़ा, शुल्क सिर्फ 450 रुपये

भरतपुर: राजस्थान के केवलादेव नेशनल पार्क, जिसे घना पक्षी विहार भी कहा जाता है, इस सीजन में पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हल्की ठंड की दस्तक के साथ ही यहां विदेशी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है. मंगोलिया, साइबेरिया, और सेंट्रल एशिया से आई विभिन्न प्रजातियों के पक्षी इस विहार की शांति में अपनी सुरीली चहचहाहट बिखेर रहे हैं, जिससे पूरा विहार गूंज उठा है.
पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इस बार घना प्रशासन ने कई नई सुविधाओं को जोड़ा है. डीएफओ मानस सिंह ने लोकल 18 को बताया कि पर्यटकों के आराम के लिए 50 सिटिंग पॉइंट झोपड़ी के आकार में बनाए गए हैं, जहां लोग बैठकर आराम से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं और फोटो भी खिंचवा सकते हैं. इसके अलावा, तीन नए कैन्टीन भी स्थापित किए गए हैं ताकि पर्यटक भोजन और पेय का आनंद ले सकें.
एक घंटे की फीस 450 से 650 रुपये इस सीजन का एक बड़ा आकर्षण बोटिंग की सुविधा है, जो आज से शुरू हो चुकी है. पर्यटकों के लिए 5 नावें उपलब्ध कराई गई हैं, जिसमें भारतीय नागरिकों के लिए एक घंटे का भ्रमण शुल्क 450 से 650 रुपये तक है, जिसमें एंट्री शुल्क भी शामिल है. बोटिंग के अलावा, पार्क में 123 ई-रिक्शा भी तैनात किए गए हैं, जो पर्यटकों को पार्क के विभिन्न हिस्सों में आसानी से भ्रमण करने में सहायक होंगे.
केवलादेव नेशनल पार्क लगभग 2872 हेक्टेयर में फैला है और सर्दियों में 200 से अधिक प्रवासी पक्षियों का अस्थायी बसेरा बनता है. पिछले वर्ष यहां करीब 80,000 पर्यटक आए थे, और इस बार बेहतर सुविधाओं के कारण पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि की संभावना है. पार्क में नई सुविधाओं से न केवल पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा, बल्कि वे विदेशी पक्षियों और शांतिपूर्ण वातावरण का भी आनंद ले सकेंगे.
Tags: Bharatpur News, Local18
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 15:27 IST