Has Supreme Court been considered as post office? CJI’s bench says to Petitioner | सुप्रीम कोर्ट को पोस्ट ऑफिस समझ रखा है क्या… CJI की बेंच ने याचिकाकर्ता को लगाई तगड़ी फटकार, जानिए पूरा मामला

नई दिल्लीPublished: Jul 17, 2023 04:45:34 pm
Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट में आज एक ऐसा मामला आया, जिसे सुनकर सीजेआई की अध्यक्षता वाली बेंच की त्योरियां चढ़ गई। इस याचिका की जानकारी मिलते ही सीजेआई वाली बेंच ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या आपने सुप्रीम कोर्ट को पोस्ट ऑफिस समझ रखा है। जानिए पूरा मामला।
सुप्रीम कोर्ट को पोस्ट ऑफिस समझ रखा है क्या… याचिकाकर्ता को लगाई तगड़ी फटकार
Supreme Court News: सप्ताह का पहला दिन सोमवार सुप्रीम कोर्ट के लिए कई मायनों में खास रहा। आज सुप्रीम कोर्ट में कई बड़े मामलों में सुनवाई हुई। जिसमें दिल्ली अध्यादेश, मणिपुर हिंसा सहित अन्य शामिल हैं। लेकिन इन बड़े मामलों के बीच एक केस ऐसा भी आया, जिसने सु्प्रीम कोर्ट के जजों को नाराज कर दिया। इस मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने याचिकाकर्ता को तगड़ी फटकार लगाई। सीजेआई की बेंच ने याचिकाकर्ता को कहा कि सुप्रीम कोर्ट को पोस्ट ऑफिस समझ रखा है क्या? सीजेआई की तल्ख टिप्पणी यह बताने को काफी है कि याचिका सुनकर जजों को कितना गुस्सा आया होगा? आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-