जितनी अनहोनी हो सकती थी, वो आज ही हुई, माचिस से भरा ट्रक तक गुजर रहा था, वो भी धूं धूं कर जल गया

जयपुर आगः राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे ने कई परिवार के अपनों को छीन लिया और कई अपने जिंदगी-मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं. यह हादसा कितना भयानक था, उसका मंजर कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है. जगह-जगह से धुएं के गुब्बार, गाड़ियों के जलने की महक और लोगों की जली हुईं लाशें, ये गवाह हैं कि हादसा कितना भयानक और दर्दनाक था. यह सबकुछ केवल एक एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट होने से हुआ है. लेकिन बात यही खत्म नहीं होती है, अब बात आती है किस्मत की. क्योंकि जब एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हुआ, उसी वक्त माचिस से भरा ट्रक गुजर रहा था, जिसमें भयानक आग लग गई. गनीमत यह रही की थोड़ी देर पहले ही एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक गुजर चुका था. यानी कि यह कहना गुरेज नहीं की जितनी अनहोनी हो सकती थी, उतनी हुई.
एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट होने के बाद माचिस से भरे ट्रक में आग लग गई. कैबिन पूरी तरह से जल गई. माचिसों में लगी आग को फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया है और जेसीबी की मदद से ट्रक में लदे माचिस के डिब्बे निकाले गए. अगर थोड़ी सी और देर होती तो नजदीक में पेट्रोल पंप भी आग की लपेट में आ जाता. टैंकर में यह ब्लास्ट पेट्रोल पंप के पास हुआ था. इस आग की चपेट में उसके आसपास खड़े और चल रहे कई वाहन आ गए. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. इससे वहां अफरातफरी मच गई. हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से जल गए. आग की सूचना मिलने पर 20 से ज्यादा दमकलें मौके पर पहुंची और उस पर काबू पाने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ेंः Jaipur Fire Incident Live: 7 लोग जिंदा जले, और बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
पुलिस के अनुसार यह हादसा अजमेर रोड पर भांकरोटा इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास तड़के हुआ. यहां एलपीजी से भरे गैस टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया और उसमें आग लग गई. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले आग ने टैंकर के आसपास खड़े और चल रहे करीब 15-20 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. यह हादसा जहां हुआ उसके ठीक पास में पेट्रोल पंप था. गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची. आनन-फानन में प्रशासनिक अमला पहुंचा. सीएम भजनलाल खुद घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना भी जताई और हरसंभव मदद का वादा किया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर 4 लोगों की जिंदा जलने से मौतों की पुष्टि हुई है. DCP पश्चिम अमित कुमार बुडानिया ने पुष्टि की है. घटनास्थल पर जिंदा जलने से मौत का शिकार हुए 4 लोगों के शव मिले हैं. इस भीषण घटना में आगजनी से 30 अलग अलग गाड़िया जलकर राख हो गईं. आगजनी में जलने वाली गाड़ियों का आंकड़ा सामने आया है. इसमें 2 यात्री बस, 19 ट्रक, 2 गैस टैंकर, 3 कार, 2 पिकअप, 1 टेंपो शामिल है.
Tags: Jaipur news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 11:06 IST