Rajasthan
कम लागत में लाखों का मुनाफा देगी बकरी की ये नस्ल, डुएल परपज के लिए है फिट

करौली स्थित पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. ब्रह्म प्रकाश पांडे के मुताबिक इस नस्ल की बकरी को दो क्रॉस ब्रीड से बनाया गया है. खास बात यह है कि इसका नाम भी करौली गॉट ही रखा गया है. इस नस्ल की बकरी के बच्चे 9 महीने में ही मार्केट साइज के लिए तैयार हो जाते है. इस नस्ल की बकरियों में दूध की मात्रा प्रतिदिन डेढ़ किलो से लेकर 2 किलो होती है.