Jaipur Power Cut, Kota Double Murder, Nagaur Accident, Fagi Factory Raid

Last Updated:November 09, 2025, 08:12 IST
Rajasthan News Live: राजस्थान के कई जिलों में आज घटनाओं की झड़ी रही. जयपुर में 9 घंटे बिजली कटौती से लोग परेशान, कोटा में डबल मर्डर का रहस्य गहराया, नागौर में सड़क हादसे ने जान ली, फागी में एक्सपायरी कुकीज़ फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की कार्रवाई और बूंदी में आरती विवाद ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए.
Rajasthan News Live:
Rajasthan News Live: जयपुर ग्रामीण के विभिन्न इलाकों, जिनमें शाहपुरा भी शामिल है, में आज 9 घंटे विद्युत कटौती रहेगी. विद्युत मरम्मत के चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. यह कटौती सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी.
कोटा: डबल मर्डर मामले में अहम सुरागकोटा के डबल मर्डर मामले में पुलिस को अहम सुराग लगे हैं. रोजड़ी इलाके में महिला और उसकी 8 वर्षीय बेटी का शव घर में मिला था. दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है. आरकेपुरम थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मेड़ता, नागौर: शादी से लौटते समय हादसानागौर-मेड़ता मार्ग पर धौली-गौर गाँव के पास देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. सड़क किनारे खड़ी कार से पिकअप भिड़ गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से दो को नागौर रेफर किया गया है. सभी लोग नागौर के भार्गव मोहल्ले से बोरुंदा शादी में शामिल होकर लौट रहे थे. इस हादसे से खुशियाँ मातम में बदल गईं.
फागी (जयपुर ग्रामीण): कुकीज़ फैक्ट्री पर कार्रवाई
फागी के रतन इंडस्ट्रियल एरिया स्थित स्वीबिक फूड प्रा. लि. (कुकीज़ फैक्ट्री) पर खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम को फैक्ट्री में एक्सपायरी कच्चा माल मिला, जिसमें डार्क चॉकलेट, बटर, फ्लेवर और ड्राईफ्रूट समेत करीब 700 किलो सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया गया. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने फैक्ट्री से सेंपल एकत्रित किए हैं. यह कार्रवाई ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान के तहत की गई है.
बूंदी: सनातनी परंपरा तोड़ने पर विवाद
बूंदी महोत्सव 2025 के दौरान नवलसागर झील पर किए गए दीपदान महा आरती में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने सनातनी परंपरा तोड़ दी. इन अधिकारियों ने जूते पहने ही महाआरती में भाग लिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया है.
जयपुर: हरमाड़ा हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ीजयपुर में हुए हरमाड़ा हादसे में एक और मरीज की मौत की सूचना है. यह मरीज एसएमएस अस्पताल में इलालज चल रहा था. इस मौत के साथ ही हादसे में मृतकों की संख्या 16 हो गई है. हादसे में कई मरीज गंभीर घायल हुए थे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 09, 2025, 08:12 IST
homerajasthan
जयपुर में 9 घंटे की बिजली कटौती, कोटा में डबल मर्डर सुराग, देखें लेटेस्ट खबरें



