CM योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने 1000 KM पैदल चला ड्राइवर, पहुंच गया गोरखनाथ मंदिर और फिर…

जयपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)के देश दुनिया में हजारों लाखों फैन हैं, लेकिन आज हम सीएम योगी के एक ऐसे फैन के बारे में जिसकी कहानी जानकर आप हैरान रह जाएंगे. योगी के इस फैन का नाम है मामचंद आनंद (Mamchand Anand Jaipur). एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोरक्षपीठाधीश्वर (Gorakshpeethadhishwar) के प्रति उसकी दीवानगी ऐसी थी कि राजस्थान के जयपुर से मामचंद आनंद पैदल ही सीएम योगी से मिलने गोरखनाथ मंदिर पहुंच गए. बताया जाता है कि मामचंद सीएम योगी आदित्यनाथ से बेहद प्रभावित हैं. अब वे अध्यात्म के मार्ग पर चलने के लिए सीएम योगी का मार्गदर्शन चाहते हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामचंद आनंद पेशे से ड्राइवर हैं और राजस्थान के जयपुर में रहते हैं. उनके तीन बच्चे हैं. अब वे अपने गृहस्थ जीवन से सन्यास लेना चाहते हैं. उनका कहना है कि वे अध्यात्म के बड़े रहस्यों को समझना चाहते हैं. उनका दावा है कि भगवान शिव के अवतार माने जाने वाले गुरु गोरक्षनाथ द्वारा बताए गए प्रवर्तित नाथपंथ उन्हें काफी प्रभावित करता है.
मामचंद आनंद अब सन्यासी बनना चाहते हैं
मामचंद आनंद को उम्मीद है कि योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद उनके जीवन में नई दिशा दिखाई देगी. उनका कहना है कि वह जयपुर से पैदल चलकर इसलिए चल पड़े ताकि वह एक संदेश दे सकें कि वे सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर नाथपंथ को स्वीकार करना चाहते हैं. मामचंद का कहना है कि वे सीएम योगी से मुलाकात के बाद अपने जीवन को एक नया आयाम देना चाहते हैं.दरअसल, राजस्थान के जयपुर के रहने वाले मामचंद आनंद 26 दिन में एक हजार किमी का सफर तय करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गोरखपुर पहुंचे. उनका कहना है कि वह सीएम योगी और नाथ संप्रदाय से काफी प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ें: इस स्टेशन पर सबसे ज्यादा ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं रेल यात्री, दिल्ली-मुंबई-चेन्नई को करता है कनेक्ट
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह गृहस्थ जीवन से संन्यास ले चुके हैं और अब वह योगी आदित्यनाथ का मार्ग दर्शन ले अध्यात्म के रहस्यों को समझना चाहते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामचंद 19 फरवरी को जयपुर से पैदल चलकर 16 मार्च गोरखपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक हजार किमी की दूरी पैदल तय की थी. मामचंद का कहना है कि उनका संकल्प सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरा हो जाएगा.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Gorakhpur city news, Jaipur news, Rajasthan news