Politics
Contenders are doing their own online survey in assembly elections2023 | CG Politics: विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार अब खुद का कर रहे ऑनलाइन सर्वे, जनता से भी मांग रहे राय

रायपुरPublished: Aug 09, 2023 03:18:31 pm
Raipur Politics News: आपने अभी तक सुना होगा कि चुनाव में राजनीतिक दल उम्मीदवारों को टिकट देने से पहले सर्वे करते हैं, लेकिन अब उम्मीदवार खुद अपने लिए सर्वे कर रहे हैं।
दावेदार अब खुद का कर रहे ऑनलाइन सर्वे
CG Politics News: रायपुर पत्रिका@ राहुल जैन। आपने अभी तक सुना होगा कि चुनाव में राजनीतिक दल उम्मीदवारों को टिकट देने से पहले सर्वे करते हैं, लेकिन अब उम्मीदवार खुद अपने लिए सर्वे कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस सर्वे में कोई लागत भी नहीं लग रही है। उन्हें केवल गूगल फॉर्म में टिकट के पांच-छह दावेदारों का नाम लिखना है और इसे लोगों के बीच फैला देना है। जनता इसे पढ़कर पसंद के उम्मीदवार के नाम पर क्लिक कर राय देती हैं। इससे उनकी जनता के बीच लोकप्रियता का आंकलन हो जाता है।