Rajasthan
Congress protest outside SBI and LIC on 6 February | कांग्रेस का 6 फरवरी को एसबीआई और एलआईसी के बाहर प्रदर्शन
जयपुरPublished: Feb 03, 2023 07:15:35 pm
प्रदेश कांग्रेस की ओर से छह फरवरी को सभी जिलों में एलआईसी कार्यालयों और एसबीआई के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस का 6 फरवरी को एसबीआई और एलआईसी के बाहर प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस की ओर से छह फरवरी को सभी जिलों में एलआईसी कार्यालयों और एसबीआई के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बारे में एक परिपत्र जारी कर कहा है कि सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लें और इसे सफल बनाए। डोटासरा ने आरोप लगाया है कि पीएम नरेन्द्र मोदी अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचा रहे है और इससे पूरा देश विशेषकर मध्यम वर्ग चिंता में पड़ गया है।