पुष्कर यह बाजार लेदर आइटम और ज्वेलरी के लिए दुनियाभर में है मशहूर, जाने कैसे पहुंच सकते हैं यहां

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिला स्थित ब्रह्मा नगरी पुष्कर सिर्फ धार्मिक आस्था का ही नहीं, बल्कि राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का जीवंत केंद्र भी है. अरावली पर्वतों की गोद में बसी इस पवित्र नगरी के बाजार अपनी अनोखी हस्तकला, रंगीन गलियों और देसी-विदेशी पर्यटकों की रौनक के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. यहां के बाजारों में घूमना मानो राजस्थान की असली धड़कन को करीब से महसूस करना है. पुष्कर का मुख्य बाजार संकरी गलियों से होकर गुजरता है, जहां हर मोड़ पर किसी न किसी कला का नया रूप आपका स्वागत करता है. यह बाजार खासतौर पर लेदर से बनी वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध है.
उत्कृष्ट क्वालिटी वाली लेदर से बने बैग, बेल्ट, चप्पल, डायरी, पर्स और जैकेट मिलते हैं, जिनकी फिनिशिंग और डिजाइन पर्यटकों को खासा आकर्षित करती है. कारीगरों का यह हुनर पीढ़ियों से चल रहा है, जो पुष्कर की पहचान बन चुका है.इसके अलावा, पुष्कर की ज्वेलरी भी बहुत प्रसिद्ध है. हाथों से तैयार किए गए ब्रेसलेट, एंकलेट, नेकलेस और पारंपरिक राजस्थानी गहने यहां के मुख्य आकर्षणों में शामिल हैं। रंगीन मोतियों, धातु और पत्थरों से बने ये गहने कारीगरों की कला-कुशलता का जीता-जागता उदाहरण हैं. विशेष रूप से सिल्वर ज्वेलरी की यहां काफी मांग है, जिसे विदेशी पर्यटक बड़े चाव से खरीदते हैं.
विदेशियों को बहुत पसंद आते हैं यहां के कपड़े
पुष्कर बाजार की रंगीनियत सिर्फ गहनों और लेदर आइटम तक सीमित नहीं है. यहां राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट्स, कपड़े, साड़ी, लहंगे, पगड़ी, कढ़ाईदार बैग, मिरर-वर्क ओढ़नी और पारंपरिक सजावटी सामान भी खूब लोकप्रिय हैं. विदेशी सैलानियों को यहां के कपड़े, ओम प्रिंट वाले कुर्ते और योगा वियर भी बेहद पसंद आते हैं.
कैसे पहुंचे पुष्कर
पुष्कर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अजमेर रेलवे स्टेशन है, जो यहां से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अजमेर से आप पुष्कर बस या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं. हवाई यात्रा के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा किशनगढ़ हवाई अड्डा है जो कि पुष्कर से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुष्कर से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह देश के अन्य हवाई अड्डों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.



