Business
इस गोल्ड स्टॉक ने चमका दी किस्मत, टाइटन शेयर भी इसके आगे फीका

Multibagger Stock- शेयर बाजार में 14 जुलाई 2023 को बाजार में धूम-धड़ाके के साथ एंट्री करने वाले सेनको गोल्ड शेयर ने निवेशकों का पैसा एक साल में दोगुना कर दिया है. इस गोल्ड स्टॉक का रिटर्न टाइटन शेयर से भी ज्यादा रहा है. टाइटन तनिष्क ब्रांड नाम से स्टोर्स चलाती है. सेनको गोल्ड के आईपीओ का प्राइस बैंड 301-317 रुपये प्रति शेयर था. 14 जुलाई 2023 को सेनको गोल्ड का शेयर 36 फीसदी प्रीमियम के साथ 431 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था.