world cup 2023 india vs new zealand weather updates rain precipitation dharamshala stadium | IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के मुकाबले से पहले धर्मशाला में मौसम खराब, क्या रद्द होगा मैच? जानें ताजा अपडेट्स

नई दिल्लीPublished: Oct 22, 2023 09:44:17 am
वर्ल्ड कप 2023 में आज 22 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। खबर आ रही है कि मैच से पहले धर्मशाला का मौसम खराब हो गया है।
भारत-न्यूजीलैंड के मुकाबले से पहले धर्मशाला में मौसम खराब, क्या रद्द होगा मैच? जानें ताजा अपडेट्स।
वर्ल्ड कप 2023 का 21वां महामुकाबला आज रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज ये दोनों ही टीमें अपने विजयी अभियान को जारी रखने के इरादे से उतरेंगी। मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक भारत और न्यूजीलैंड ही ऐसी दो टीम हैं, जो अपना एक भी मैच नहीं हारी हैं। इस मुकाबले के बाद ये पूरी तरह साफ हो जाएगा कि इस बार कौन सी टीम सबसे मजबूत है? लेकिन, मैच से पहले धर्मशाला के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आया है।