Rajasthan
SARAS Milk sent more than demand, now returning Bad | Jaipur Dairy: ज्यादा सेल दिखाने के लिए डिमांड से ज्यादा भेजा Saras Milk अब बाजार से वापस लौट रहा है फटा दूध
जयपुरPublished: Apr 23, 2023 04:12:07 pm
SARAS Milk: दूध बिक्री के एक दिन बाद ही रविवार सुबह तक करीब 12 हजार लीटर दूध जयपुर डेयरी में रिटर्न हो गया है।
Saras Milk
SARAS Milk: अक्षय तृतिया और ईद के मौके पर सरस डेयरी द्वारा रिकॉर्ड दूध सप्लाई के बाद से ही अफसर और कर्मचारी अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैंं। हालांकि पुराना 10 साल का रिकॉर्ड देखें तो साफ हो जाएगा कि इन दोनों ही दिनों पर जयपुर डेयरी में दूध की बम्फर बिक्री रहती है। मजे की बात तो यह है कि दूध बिक्री के एक दिन बाद ही रविवार सुबह तक करीब 12 हजार लीटर दूध जयपुर डेयरी में रिटर्न हो गया है।