World
Earthquake of magnitude 6.1 shakes Guatemala | ग्वाटेमाला में 6.1 की तीव्रता का भूकंप, घरों से बाहर भागे लोग

Guatemala Earthquake: दुनियाभर में भूकंप के बढ़ते मामलों के बीच आज ग्वाटेमाला में भूकंप आया है।
दुनियाभर में आ रहे भूकंप किसी से भी छिपे नहीं हैं और इनमें इजाफा भी जगजाहिर है। हर दिन अलग-अलग जगहों पर भूकंप आते हैं और वो भी एक दिन में एक से ज़्यादा। आज, शनिवार, 27 जनवरी को आए भूकंपों में ग्वाटेमाला (Guatemala) में आया भूकंप भी शामिल है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 रही। यह भूकंप ग्वाटेमाला में टैक्सीस्को (Taxisco) से 7 किलोमीटर नॉर्थवेस्ट में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी ग्वाटेमाला में आए इस भूकंप की पुष्टि की।