राजस्थान में अगले महीने फिर खुल सकते हैं schools– News18 Hindi

शिक्षामंत्री ने ट्विटर पर दी जानकारी:
राजस्थान के शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने हाल में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक के बाद इस फैसले के विषय में ट्विटर पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है. शिक्षामंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोई भी स्कूल या शैक्षणिक संस्थान खोलने से पहले यह पूरी तरह से सुनिश्चित (Assure) किया जाएगा कि राज्य (State) के किसी भी बच्चे या बड़े स्टूडेंट को कोविड से किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होना चाहिए. इसके बाद ही इस फैसले को अमल में लाया जाएगा. सरकार अपने बच्चों कि जान का रिस्क (Risk) बिलकुल भी नहीं लेगी.
अभी तय नहीं कि कौन सी क्लास (Class) से खुलेंगे स्कूल:
हालांकि शिक्षामंत्री ने फिलहाल यह साफ़ नहीं किया है कि राज्य में किस क्लास (Class) से किस क्लास तक के लिए स्कूल खोलने का फैसला कैबिनेट कि बैठक में लिया गया है. सूत्रों कि मानें तो बैठक में पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक, सभी schools और अन्य शैक्षणिक संस्थान खोले जाने पर चर्चा की गई है. कैबिनेट कि बैठक में schools और अन्य शैक्षणिक संस्थान खोले जाने पर एक्सपर्ट्स (Experts) और डॉक्टर्स (Doctors) की राय (Opinion) को भी ध्यान में रखा गया कि संस्थान खोले जाने से पहले कोविद के किन प्रोटोकॉल्स (Protocols) का ध्यान रखना जरुरी होगा. वहीँ नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्ज अलायन्स (NISA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने राजस्थान सरकार के फैसले के आधार पर पूरे देश में अगले महीने से schools खोले जाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें –
School Reopen: देश के किन राज्यों में कब से खुल रहे स्कूल व कॉलेज, यहां देखें पूरी डिटेल
कोरोना के बाद करीब 30 फीसदी बच्चों ने छोड़ा स्कूल, बाल मजदूरी का खतरा बढ़ा
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.