नेशनल हेयर डोनेशन डे पर उदयपुर में कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए अनूठी मुहिम, समाज को दिया जागरूकता और सेवा का संदेश

Last Updated:March 07, 2025, 18:12 IST
कैंसर का इलाज, विशेष रूप से कीमोथेरेपी, एक कठिन प्रक्रिया होती है जिसमें मरीजों को अपने बाल गंवाने पड़ते हैं. यह महिलाओं के लिए मानसिक और भावनात्मक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण होता है.इस दर्द को समझते हुए अशोक पाली…और पढ़ेंX
हेयर डोनेशन
नेशनल हेयर डोनेशन डे पर उदयपुर शहर में एक अनूठी मुहिम चलाई जा रही है. जो कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. इस मुहिम की शुरुआत उदयपुर निवासी अशोक पालीवाल ने की थी. जिनका उद्देश्य उन महिलाओं की मदद करना है. जो कैंसर के इलाज के दौरान अपने बाल गंवा बैठती हैं.
इस विशेष पहल के तहत उदयपुर और अन्य शहरों में हेयर डोनेशन कैंप आयोजित किए जाते हैं. जहां महिलाएं स्वेच्छा से अपने बाल दान करती हैं. इन दान किए गए बालों को मुंबई की एक संस्था को भेजा जाता है. जहां से इन्हें विग में बदला जाता है. ये विग उन महिलाओं को निःशुल्क दी जाती हैं. जो कैंसर के इलाज के दौरान अपने बाल खो चुकी होती हैं.
कैंसर पीड़ितों के लिए संजीवनी बनी यह मुहिमकैंसर का इलाज, विशेष रूप से कीमोथेरेपी, एक कठिन प्रक्रिया होती है जिसमें मरीजों को अपने बाल गंवाने पड़ते हैं. यह महिलाओं के लिए मानसिक और भावनात्मक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण होता है.इस दर्द को समझते हुए अशोक पालीवाल ने इस नेक पहल की शुरुआत की. जो अब देशभर में फैल चुकी है. रोटरी क्लब पन्ना भी इस मुहिम में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. सालभर विभिन्न राज्यों में हेयर डोनेशन कैंप आयोजित करता है. इस मुहिम के अंतर्गत सैकड़ों महिलाओं ने अपने बाल दान किए हैं, जिससे कैंसर पीड़ितों को आत्मविश्वास और सम्मान के साथ जीवन जीने का संबल मिला है.
विश्व रिकॉर्ड भी जुड़ा इस अभियान सेइस मुहिम ने एक विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है. जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने एक साथ हेयर डोनेशन कैंप में भाग लिया था. यह आयोजन न केवल मानवता की मिसाल बना, बल्कि इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिली कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं.
समाज में जागरूकता और सेवा का संदेशयह पहल सिर्फ बाल दान करने तक सीमित नहीं है. यह समाज में जागरूकता फैलाने और दूसरों की मदद करने की प्रेरणा भी देती है. उदयपुर से शुरू हुई यह मुहिम अब देशभर में फैल चुकी है. कई संस्थाएं इस अभियान से जुड़ रही हैं. नेशनल हेयर डोनेशन डे के इस अवसर पर, इस मुहिम के प्रति लोगों की बढ़ती भागीदारी दर्शाती है कि समाज में मानवता और सेवा का जज्बा कायम है. आने वाले समय में यह अभियान और भी बड़े स्तर पर फैलने की उम्मीद है. जिससे कैंसर से जूझ रही महिलाओं को आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर मिल सके.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 18:12 IST
homerajasthan
नेशनल हेयर डोनेशन डे पर उदयपुर में कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए अनूठी मुहिम