How to block ads on your Android phone check easy steps – हिंदी

नई दिल्ली. एंड्रॉयड फोन में यूजर्स की एक बड़ी शिकायत ads को लेकर रहती है. बजट और मिड-रेंज फोन्स में ये समस्या ज्यादा होती है. पोन ही कई तरह के ads यूजर्स को मिल जाते हैं. अच्छी बात ये है कि एंड्रॉयड फोन्स में एक हिडन फीचर मिलता है, जिससे विज्ञापनों को बंद किया जा सकता है. इसके बाद किसी थर्ड पार्टी ऐप्स की भी जरूरत नहीं पड़ती है. ये फीचर Private DNS का होता है. एक प्राइवेट डोमेन नेम सिस्टम के जरिए यूजर्स फोन को इस तरह से यूजर और कंफीगर कर सकते हैं, जिससे कि फोन में ads को ब्लॉक किया जा सके.
इस मेथड के जरिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी और इससे आपको विज्ञापनों से भी राहत मिल जाएगी. तो आइए जानते हैं इसे इनेबल करने का तरीका.
ये भी पढ़ें: सभी पर भारी पड़ेंगे Realme के 2 ‘पावरपैक’ फोन, बैटरी ऐसी कि चलती रहेगी चार्जिंग, कैमरा भी लाजवाब
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ads को आसानी से ऐसे करें ब्लॉक:
अपने फोन में ads को ब्लॉक करने के लिए डिवाइस में सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं. फिर Connections पर जाएं. इसके बाद आपको More Connection Settings में जाना होगा. फिर Private DNS ऑप्शन पर टैप करना होगा.
इस ऑप्शन पर टैप करने से आपको प्राइवेट DNS एड्रेस एंटर करने के लिए प्रॉम्प्ट मिलेगा. यहां खाली बॉक्स में आपको dns.adguard.com लिखना होगा. इसके बाद आपको Save पर टैप करना होगा.
बस इतना करने के बाद आपको फोन रिस्टार्ट होगा. फिर आपको ऐप्स और ब्राउजर्स में ads नजर नहीं आएंगे. हालांकि, ये जरूर ध्यान रखें कि आपको Spotify या YouTube जैसे ऐप्स में फिर भी ads दिखाई देंगे. क्योंकि, इनके लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है. लेकिन, अगर आप अक्सर किसी ऐसी साइट पर जाते हैं, जहां काफी सारे ads होते थे. तो वो आपको दिखाई अब नहीं देंगे.
कभी ऐसा भी हो सकता है कोई जरूरी साइट इस ट्रिक की वजह से ओपन न हो. ऐसे में आपको Settings-> Network and Internet-> Private DNS में वापस जाकर इसे ऑफ कर देना होगा.
Tags: Tech Knowledge, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 11:01 IST