Ajab Gajab News : …तो महाराज ने शिकार मुल्तवी कर दिया, पैंथर सूअर के साथ 7 घंटे कुंए में तैरता रहा, फिर भी हाथ नहीं लगा पाया

Last Updated:April 24, 2025, 10:50 IST
Dungarpur Latest News: डूंगरपुर जिले में पैंथर के शिकार का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक पैंथर सूअर का शिकार करने दौड़ रहा था. इसी दौरान सूअर एक कुंए में गिर पड़ा. उसके पीछे-पीछे पैंथर कुंए में जा गिरा….और पढ़ें
ग्रामीणों ने कुंए में पिंजरा डालकर एक-एक कर दोनों को बाहर निकाला.
हाइलाइट्स
पैंथर और सूअर 7 घंटे तक कुंए में तैरते रहे.पुलिस और वन विभाग ने दोनों को रेस्क्यू किया.रेस्क्यू के बाद पैंथर का उपचार किया जा रहा है.
डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के वरदा थाना इलाके के आतरी गांव में शिकार के चक्कर में एक शिकारी खुद ही फंस गया. यहां एक पैंथर सूअर का शिकार करने के लिए उसका पीछा कर रहा था. इस दौरान सूअर खुले कुंए में गिर गया. इस पर उसका पीछा कर रहा पैंथर भी कुंए में जा गिरा. इसकी सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बाद में पुलिस और वन विभाग की टीम ने देशी जुगाड़ से कड़ी मशक्कत करके पहले पैंथर और उसके बाद सूअर को कुंए से बाहर निकाला.
इस दौरान करीब सात घंटे तक पैंथर और सूअर साथ-साथ कुंए में तैरते रहे. यह मामला सोशल मीडिया में खासा सुर्खियों में बना हुआ है. यह घटनाक्रम बुधवार तड़के करीब चार बजे के आसपास हुआ बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों और वन विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक यह सबकुछ शिकार के चक्कर में हुआ है. आसपास बने पैंथर और सूअर के निशानों से कयास लगाया जा रहा है कि पैंथर से बचने के फेर में सूअर कुंए में जा गिरा और फिर पैंथर भी कुंए में गिर गया. दोनों की भागदौड़ के कारण ऐसा हुआ.
आतरी गांव में हनुमान मंदिर के पीछे कुंआ बना हुआ हैजानकरी के अनुसार आतरी गांव में हनुमान मंदिर के पीछे एक कुंआ बना हुआ है. इस कुंए से बुधवार को तड़के पैंथर के दहाड़ने की आवाजें आईं तो लोग चौंक गए. इस पर लोगों ने कुंए के पास जाकर देखा तो कुए में एक पैंथर और एक सूअर गिरे हुए थे. कुंए में पैंथर और सूअर गिरे होने की सूचना पर वहां और भी ग्रामीण आ जुटे. बाद में पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई.
कुंए में पिंजरा डालकर दोनों को बारी-बारी से बाहर निकाला गयाइस कुंए में पानी भरा हुआ था. सूअर और पैंथर दोनों ही कुंए में भरे पानी में तैर रहे थे. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम देशी जुगाड़ से पैंथर और सूअर को रेस्क्यू करने का प्रयास शुरू किये. टीम ने पहले एक पिंजरे को रस्सी के सहारे कुंए में उतारा. कुंए में पिंजरा डालने के बाद पैंथर उसमें घुस गया. इस पर टीम ने पहले उसे पिंजरे के सहारे कुंए से बाहर निकाला.
रेस्क्यू किये गए पैंथर का उपचार किया जा रहा हैबाद में इसी तरकीब से सूअर को भी कुंए से बाहर निकाला. क्षेत्रीय वन अधिकारी यशपाल सिंह चौहान ने बताया कि रेस्क्यू किये गए पैंथर का उपचार किया जा रहा है. उसके काफी चोटें लगी हैं. उसके बाद उसे सुरक्षित वन क्षेत्र में मुक्त किया जाएगा. संभवतया सूअर पैंथर से बचने के लिए दौड़ा और कुंए में गिर गया। उसके बाद हड़बड़ाहट में पैंथर भी कुंए में जा गिरा.
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 10:44 IST
homerajasthan
तो महाराज ने मुल्तवी कर दिया शिकार, पैंथर सूअर के साथ घंटों कुंए में तैरता रहा