जमाए हैट्रिक छक्के, 1 ओवर में मारे 31 रन, ऋषभ पंत ने सबसे खतरनाक गेंदबाज को कूट डाला

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गजब की वापसी की है. 2022 में हुए भीषण कार एक्सीडेंट के बाद मैदान से दूर रहने के बाद लौटे इस खिलाड़ी ने अपने पुराने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ बुधवार को ऋषभ पंत ने आखिरी ओवर में चार छक्के और एक चौका लगाते हुए 31 रन बना डाले. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 4 विकेट पर 224 रन का स्कोर खड़ा किया.
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपनी तीसरी फिफ्टी जमाई. यह ऐसे वक्त पर आई जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. 8 मैच खेलकर महज तीन जीत दर्ज करने वाली टीम को गुजरात के खिलाफ पंत ने नाबाद 88 रन की पारी खेल 224 रन तक पहुंचाया. 12 ओवर तक टीम का स्कोर 105 रन था. ऋषभ पंत की पारी की बदौलत टीम ने अगले 8 ओवर में 119 रन जोड़ डाले.
Innings Break!#DC put up a huge total of 224/4 on the board, courtesy of half-centuries from Axar Patel & Rishabh Pant
Can #GT chase it & settle their scores with the home side?
Scorecard ▶️ https://t.co/48M4ajbLuk#TATAIPL | #DCvGT pic.twitter.com/NmDn0dgmtZ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2024
.
Tags: Delhi Capitals, IPL 2024, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 21:23 IST