This ancient herb very beneficial for body relieving joint pain

Last Updated:May 16, 2025, 18:04 IST
चिरचिटा पौधा अपने कांटेदार बीजों और लंबे पुष्पगुच्छों के लिए जाना जाता है. आयुर्वेद में यह एक महत्वपूर्ण औषधि माना गया है, जिसका उपयोग कई रोगों के इलाज के लिए किया जाता है.X
चिरचिटा के अनेकों आयुर्वेदिक फायदे हैं
हाइलाइट्स
चिरचिटा दांत दर्द और जोड़ों के दर्द में फायदेमंद है.चिरचिटा पाचन शक्ति बढ़ाने और त्वचा विकारों के इलाज में उपयोगी है.चिरचिटा का उपयोग घाव भरने और पेट के रोगों में होता है.
जयपुर:- प्रकृति में ऐसे अनेकों पेड़-पौधे पाए जाते हैं, जो मानव शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है. इनका पुराने समय में तब किया जाता था, जब दवाईयों की कमी थी. ऐसा ही एक पौधा है चिरचिटा, जो एक औषधीय पौधा है. आयुर्वेदिक डॉक्टर महेश कुमार ने लोकल 18 को बताया कि चिरचिटा पौधा अपने कांटेदार बीजों और लंबे पुष्पगुच्छों के लिए जाना जाता है. आयुर्वेद में यह एक महत्वपूर्ण औषधि माना गया है, जिसका उपयोग कई रोगों के इलाज के लिए किया जाता है.
75 वर्षीय दादी मांगी देवी ने बताया कि प्राचीन काल में चिरचिटा का उपयोग विभिन्न रोगों के उपचार के लिए किया जाता था. इसकी जड़, पत्तियों और बीजों का प्रयोग आयुर्वेदिक दवाओं में होता था. इसे वात और कफ दोष को शांत करने वाला माना जाता था. ग्रामीण इलाकों में इसका उपयोग घाव भरने, दर्द निवारण और पेट के रोगों में किया जाता था.
चिरचिटा के दादी-नानी के नुस्खे दादी मांगी देवी ने बताया कि चिरचिटा की जड़ को चबाने से दांत दर्द में आराम मिलता है. इसके अलावा पुराने समय में इसकी पत्तियों का लेप बनाकर जोड़ों पर लगाया जाता था. इससे जोड़ों के दर्द से आराम मिल जाता था. वहीं, इसके बीजों का चूर्ण शहद के साथ लेने से पेट के कीड़े मर जाते हैं. इसके अलावा इसकी पत्तियों का रस लगाने से घाव जल्दी भरते थे.
चिरचिटा के आयुर्वेदिक फायदे आयुर्वेदिक डॉक्टर महेश कुमार ने Local 18 को बताया कि चिरचिटा का उपयोग आयुर्वेद में पाचन शक्ति बढ़ाने वाली दवा में किया जाता है. यह औषधि कब्ज और गैस जैसी समस्याओं को दूर करता है. इसके अलावा यह मूत्रवर्धक है और पथरी की समस्या में लाभदायक है. डॉक्टर ने बताया कि इसकी जड़ का काढ़ा सूजन और गठिया में फायदेमंद है. इसका लेप खुजली, एक्जिमा और दाद में उपयोगी है. आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि चिरचिटा रक्त को शुद्ध करता है और त्वचा संबंधी विकारों को दूर करता है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaipur,Rajasthan
homelifestyle
शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है ये जड़ी बूटी, आयुर्वेद में दवाओं का पूरा खजाना!
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.