Vaibhav Suryavanshi release from Bihar Syed Mushtaq Ali Trophy squad: वैभव सूर्यवंशी बिहार की टीम से किए गए रिलीज

Last Updated:December 08, 2025, 17:36 IST
Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार की टीम से रिलीज कर दिया गया. वैभव बिहार के लिए टूर्नामेंट में बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे. वैभव के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले कुछ खास नहीं रहा.
वैभव सूर्यवंशी बिहार की टीम से हुए बाहर
नई दिल्ली: 14 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी अचानक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार की टीम से बाहर हो गए. उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में वैभव की गैरमौजूदगी को देख फैंस में ये जानने की उत्सुकता हो गई है कि आखिरी वो प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं खेल रहे हैं. क्योंकि वैभव बिहार की टीम के उप कप्तान भी हैं और उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 108 रनों की दमदार पारी भी खेली थी.
दरअसल वैभव सूर्यवंशी बिहार की टीम से रिलीज कर दिए गए हैं. वैभव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद भारत के अंडर-19 टीम से जुड़े हैं, जहां उन्हें आयुष म्हात्रे की कप्तानी में एशिया कप में खेलना है. यही वजह है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव बिहार के लिए यूपी के खिलाफ मैच में नहीं खेले. एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत यूनाइटेड अरब अमिरात के खिलाफ मुकाबले से करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 12 दिसंबर को खेला जाएगा.
कैसा रहा वैभव सूर्यवंशी का SMAT में प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन को देखें तो वह औसत ही रहा. बिहार के लिए इस सीजन में वैभव 6 मैचों में मैदान पर उतरे, जिसमें वे सिर्फ 197 रन बना पाए. सीजन में सिर्फ महाराष्ट्र के खिलाफ ही वैभव का कमाल देखने को मिला. ऐसे में अब उम्मीद है कि अंडर-19 एशिया कप में भारत का ये तूफानी बल्लेबाज अपनी चमक बिखरेगा.
क्या है अंडर-19 एशिया कप का स्क्वाड
अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया के स्क्वाड की बात करें तो उसका पहला मैच यूएई के खिलाफ 12 दिसंबर को है. इसके बाद भारतीय टीम 14 दिसंबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी. पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया 16 दिसंबर को मलेशिया के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी. इसके बाद नॉकआउट चरण की शुरुआत होनी है.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 08, 2025, 17:25 IST
homecricket
टीम से अचानक कहां गायब हुए वैभव सूर्यवंशी, खराब प्रदर्शन या कुछ और वजह



