Rajasthan
Construction of elevated road connecting Jhotwara-Sikar road and Ambawadi will be completed | Good News : विधानसभा चुनाव से पहले मिलेगी सौगात, विद्याधर नगर से जुड़े झोटवाड़ा, लाखों की राह होगी सुगम
जयपुरPublished: Apr 23, 2023 03:07:35 pm
झोटवाड़ा-सीकर रोड और अम्बाबाड़ी को जोड़ने वा़ली एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य अगस्त में पूरा हो जाएगा। हालांकि, अभी जेडीए जून में काम पूरा करने का दावा कर रहा है।
झोटवाड़ा @ पत्रिका. झोटवाड़ा-सीकर रोड और अम्बाबाड़ी को जोड़ने वा़ली एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य अगस्त में पूरा हो जाएगा। हालांकि, अभी जेडीए जून में काम पूरा करने का दावा कर रहा है। लेकिन, विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्रवासियों को एलिवेटेड रोड की सौगात मिल जाएगी। जेडीए अधिकारियों की मानें तो अब तक 80 फीसदी काम हो चुका है। शेष 20% काम जून के पहले सप्ताह में पूरा करने का दावा किया जा रहा है।