low blood pressure and sugar due to vomiting and diarrhea | उल्टी-दस्त होने से बीपी-शुगर लो होने की आशंका

जयपुरPublished: Sep 07, 2023 06:40:28 pm
फ्रेश डाइट न लेने से इस मौसम में उल्टी-दस्त की समस्या हो सकती है। तेज गर्मी या लू लगने से पेट खराब हो जाता है। दूसरी तरफ बासी खाना खाना, लंबे समय तक कटे और रखे फलों को खाने या फिर खुले में रखे खाद्य पदार्थों के खाने से भी ऐसी समस्याएं हो सकती हैं। गर्मी में प्यास ज्यादा लगती है। लोग कहीं का भी पानी पी लेते हैं। इसी तरह गन्ने का जूस और बर्फ का गोला भी हाइजीन नहीं है तो लूज मोशन और उल्टी की दिक्कत हो सकती है।
फ्रेश डाइट न लेने से इस मौसम में उल्टी-दस्त की समस्या हो सकती है। तेज गर्मी या लू लगने से पेट खराब हो जाता है। दूसरी तरफ बासी खाना खाना, लंबे समय तक कटे और रखे फलों को खाने या फिर खुले में रखे खाद्य पदार्थों के खाने से भी ऐसी समस्याएं हो सकती हैं। गर्मी में प्यास ज्यादा लगती है। लोग कहीं का भी पानी पी लेते हैं। इसी तरह गन्ने का जूस और बर्फ का गोला भी हाइजीन नहीं है तो लूज मोशन और उल्टी की दिक्कत हो सकती है।