रात में ब्वॉयफ्रेंड लाया कार, बन-ठन कर बैठी प्रेमिका, फिर काल बनकर आया सूअर

Last Updated:March 12, 2025, 15:23 IST
बांसवाड़ा में एक लड़की की हादसे में मौत हो गई. लड़की अपने प्रेमी के साथ रात के समय घूमने निकली थी लेकिन एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई.
सड़क हादसे में युवक की हालत गंभीर हो गई है (इमेज- फाइल फोटो)
आपने अक्सर पढ़ा होगा- सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. कब कहां से मौत आ जाए इसका कोई ठिकाना नहीं है. बीते कुछ समय से सड़क दुर्घटना के मामले काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में सड़क हादसों में मौत के आंकड़े भी काफी बढ़ गए हैं. बांसवाड़ा के दाहोद रोड पर मकोड़िया पुल के पास एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. कार अनकंट्रोल होकर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई थी. इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई.
एक्सीडेंट रात के साढ़े नौ बजे हुई. इस हादसे में युवती की मौत हो गई अजबकी उसका दोस्त घायल हो गया. दोनों की पहचान 24 साल की मुस्कान और कंवलजीत सिंह बाघेला के तौर पर हुई. हादसे में दोनों घायल हो गए थे. अस्पताल जाने के बाद युवती की मौत हो गई जबकि युवक का इलाज चल रहा है. दोनों रात के समय घूमने निकले थे लेकिन तभी उनके सामने काल बनकर सूअर आ गया. उसे ही बचाने के लिए कार का ब्रेक अचानक दबाया गया जिससे कार पलट गई.
सूअर को बचाने में हुआ हादसाकार एक्सीडेंट के बाद मौके पर आई पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वहां युवती की मौत हो गई. मृतक के पिता मायादास खत्री ने बताया कि मुस्कान रात को अपने दोस्त के साथ घूमने निकली थी. दामोह रोड पर मकोड़िया पुल के पास अचानक ही उनकी कार के समाने एक सूअर आ गया. सूअर को बचाने के लिए कार का ब्रेक दबाया गया, जिससे कार पलट गई और युवती की मौत हो गई.
चल रही थी सांसेंहादसे के बाद युवक और युवती दोनों ही जिंदा थे. दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. जहां युवती की स्थिति काफी गंभीर थी. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. युवक का इलाज चल रहा है. उसकी भी स्थिति गंभीर है.
First Published :
March 12, 2025, 15:23 IST
homerajasthan
रात में ब्वॉयफ्रेंड लाया कार, बन-ठन कर बैठी प्रेमिका, फिर काल बनकर आया सूअर