Entertainment
rashmika mandanna deepfake video viral on internet amitabh bachchan de | रश्मिका मंदाना के वायरल हो रहे वीडियो पर भड़के अमिताभ बच्चन, बोले- ‘कानूनी कार्रवाई हो’

मुंबईPublished: Nov 06, 2023 01:16:22 pm
Rashmika Manadana: हाल ही में अमिताभ बच्चन ने रश्मिका मंदाना के वीडियो पर कंमेट किया है, उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
रश्मिका मंदाना के वीडियो पर अमिताभ बच्चन ने किया रिएक्ट
Rashmika Mandanna Video Viral: रश्मिका मंदाना की हाल ही में वीडियो वायरल पर हुआ था। 5 नवंबर को रश्मिका का एक डीपफेक वीडियो सामने आया। इस फेक वीडियो में रश्मिका मंदाना के चेहरे को दूसरी महिला के फेस पर चिपका दिया, और जिस लड़की के चेहरे पर एक्ट्रेस का फेस लगाया था वह लेडी ने ब्लैक कलर की टाइट ड्रेस पहनी हुई थी और वह लिफ्ट में चढ़ रही थी। वीडियो तुरंत वायरल हो गया, इसी पर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन आया है।