Entertainment

‘सर्जरी कवारने से फितरत नहीं बदलती’, भड़के करण जौहर, किस एक्ट्रेस की तरफ है इशारा? | Karan Johar latest instagram post fillers makeup botox plastic surgeries does not bring fulfilment

करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वो काफी नाराज दिखे। इंस्टा स्टोरी के माध्यम से वह इंडस्ट्री के राज पर से पर्दा उठाते हुए नजर आए।

करण जौहर (Karan Johar) अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट और ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहते हैं। कुछ ऐसी ही पोस्ट उन्होंने आज इंस्टाग्राम स्टोरी पर की।

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024 के बाद कंगना रनौत छोड़ देंगी ये काम, अभी से लोग होने लगे परेशान

क्या लिखा करण जौहर ने?
करण जौहर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “फिलर लगा लो फुलफिलमेंट नहीं मिलती..मेकअप लगा लो उम्र घटती है। करलो जितना भी बोटॉक्स, लगाओ जैसे मधुमक्खी ने काट लिया। नाक बदलने से गंध इत्र नहीं बनती, सर्जरी करवाने से बाहरी शरीर भले ही बदल भी जाए, लेकिन मेरी जान फितरत नहीं बदलती”। अपनी इस तीखी पोस्ट से करण ने सबको घेर लिया।

किस पर साधा निशाना?
इस पोस्ट से करण जौहर (Karan Johar) ने किस एक्ट्रेस पर निशाना साधा ये कह पाना तो बहुत मुश्किल है। हांलाकि इस पोस्ट से इंडस्ट्री की रियलिटी का कुछ हिस्सा उन्होंने खुद ही एक्सपोज कर दिया।

यह भी पढ़ें

Latest Bollywood News

करण जौहर ने सर्जरी और फिलर्स से खुद को फिट दिखाने वालों पर धावा बोला। कुछ दिनों पहले, करण जौहर ने अपने रिश्ते की स्थिति को बताने के लिए एक नोट लिखा था। डायरेक्टर ने लिखा, “एक साथी के बिना हो जाये गुजारा, एसी का तापमान नहीं बदलेगी हमारा। नहीं मिलेगी मोहब्बत, ना सही। अलग बाथरूम का समझौता होगा ही नहीं। जिंदगी और ऑप्शन कहां मिलते हैं दोबारा। अब तो सिंगल स्टेटस को सेलिब्रेट करो। एनिवर्सरी से बेहतर है एक और डेट।’

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj