Entertainment
Ajay devgan will seen be ott platform and katrina kaif tested negative | अजय देवगन जल्द करेंगे ओटीटी डेब्यू, कैटरीना हुई कोरोना निगेटिव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म में डेब्यू करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय ब्रिटिश शो ‘लूथर’ के रीमेक में काम करने वाले हैं। हाल ही में अजय ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गोबर’ का ऐलान किया था। वही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है।
‘लूथर’ पर बनेगी वेब सीरिज
- अजय देवगन जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने वाले है।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय ब्रिटिश शो ‘लूथर’ के रीमेक में काम करने वाले हैं।
- बताया जा रहा हैं कि, ‘लूथर’ के रीमेक को वेब सीरीज में बनाने की तैयारी की जा रही है।
- साथ ही अगले हफ्ते तक मेकर्स इस वेब सीरीज की घोषणा कर सकते है।
कैटरीना का पोस्ट
- कैटरीना ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है।
- पोस्ट शेयर करते हुएु कैटरीना ने लिखा कि,”आज टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। आप सभी की प्यारी शुभकामनाओं और संदेशों के लिए धन्यवाद। मेरी प्रार्थनाएं और दुआएं उन सभी के लिए जो रिकवर कर रहे हैं।”
- इस फोटो में कैटरीना ने येलो कलर की ड्रेस पहन रखी है और घर पर बैठी दिखाई दे रही हैं।