Entertainment
TGIKS: ‘सिद्धू पाजी’ बनकर हंसाएंगे Kapil Sharma, अपकमिंग एपिसोड में दिखेगा IPL फीवर, देखें मजेदार Video | The Great Indian Kapil Show upcoming episode related to cricket ipl kapil as sidhu paaji

कपिल और कीकू के बीच हुई क्रिकेटर से जुड़ी मजेदार बातें
कीकू ने कपिल से पूछा, ‘सिद्धू पाजी, हम भी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं।’ इसके बाद कपिल शर्मा ने सिद्धू बनकर जवाब दिया, ‘मैं आपको एक ऐसी तकनीक बताऊंगा, जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।’ इस पर कीकू पूछता है कि कैसे? तो कपिल जवाब में कहते हैं, ‘अपना मोबाइल बेचकर।’
यह भी पढ़ें
थिएटर के बाद ‘क्रू’ अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट
इस वीडियो के कैप्शन में कपिल शर्मा ने अपने फैंस से अगले सेलेब का नाम गेस करने के लिए भी कहा है। बता दें कि आप कपिल शर्मा के नए शो को ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) पर देख सकते हैं।