Sports

Delhi Capitals bowler Avesh Khan talks about his struggle | ‘एक समय 20-30 रुपए भी मेरे लिए ज्यादा थे’, 25 साल के Avesh Khan का छलका दर्द

दिल्ली कैपिटल्स के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में टीम इंडिया में मौका मिला है। IPL में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया है।

Published: January 31, 2022 07:30:59 pm

आवेश खान (Avesh Khan) टीम इंडिया का उभरता हुआ सितारा हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले इस तेज गेंदबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आवेश खान का शुरुआती जीवन काफी संघर्षों में बीता था। बैकस्टेज विद बोरिया में बातचीत के दौरान आवेश खान ने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों को शेयर किया है। आवेश खान ने बताया कि कैसे उन्होंनें और उनके माता-पिता ने संघर्ष किया था।

delhi_capitals_bowler_avesh_khan_talks_about_his_struggle.jpg

Avesh Khan

आवेश खान ने कहा, ‘स्ट्रगल के बारे में बताऊं तो उसे महसूस सिर्फ मैंने और मम्मी-पापा ने किया है। वैसे अगर मैं आपको बताऊंगा तो बताने में मेरा स्ट्रगल 2 मिनट में खत्म हो जाएगा लेकिन, वो स्ट्रगल हमनें जिया है 10 साल।स्ट्रगल तो मैं आपको बता दूंगा लेकिन उसे महसूस सिर्फ मैं और मेरे मम्मी-पापा कर सकते हैं।

avesh_1.jpg
आवेश खान ने आगे कहा, ‘सबकी लाइफ सबको स्ट्रगल तो करना पड़ता है चाहे आप कोई सी भी फिल्ड में हों।अगर आपको कुछ पाना है तो स्ट्रगल तो करना ही पड़ेगा चाहे आप अमीर परिवार से हो या गरीब परिवार से। पापा की पान की दुकान थी फिर कंसट्रक्शन हुआ तब उनकी दुकान हट गई। पापा के पास कुछ काम नहीं था 2 साल तक।’
avesh_2.jpg
आवेश खान के पापा ने बोला था यार नई साइकिल खरीदने के लिए पैसा नहीं है

ग्राउंड काफी दूर था हमारे घर से ऐसे में बस से आने जाने में मुझे 30 रुपए लगता था जो उस वक्त हमारे लिए काफी ज्यादा था। मैंने पापा से बोला था कि पापा इसमें ज्यादा पैसा लग रहा है अगर आप एक साइकिल दिला दोगें तो मैं उससे स्कूल भी चला जाऊंगा और प्रैक्टिस पर भी। पापा ने बोला अभी मेरे पास इतना पैसा नहीं है तब हमेने सेकंड हैंड साइकिल ली थी। लेकिन, अब हमारे हालात बदल गए हैं और हमारे पास कार है।

यह भी पढ़ें

धोनी क्यों नहीं रखते हैं मोबाईल फोन? जानकर रह जाएंगे हैरान

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj