Entertainment
प्रेग्नेंट देवोलीना ने ऐसे मनाई दिवाली, दिल जीत रहा शहनवाज का अंदाज – हिंदी

November 01, 2024, 15:04 ISTentertainment NEWS18HINDI
मुंबई. देवोलीना भट्टाचार्जी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. प्रेग्नेंसी में रहते हुए उन्होंने पहली दिवाली सेलिब्रेट की. उन्होंने दिवाली सेलिब्रेशन का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वह पति शहनवाज शेख के साथ धूमधाम से दिवाली मनाते नजर आ रही हैं. वह पहले, पति के साथ फुलझड़ी जलाते हुए दिखीं. बाद में उसी फुलझड़ी से अनार जलाते हुए नजर आईं. इस दौरान शहनवाज उन्हें सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए. देवोलीना ने दिवाली के मौके पर येलो कलर का आउटफिट चुना जबकि शहनवाज ने व्हाइट प्रिंटेड ट्रेडिशनल आउटफिट चुना.