Sports
WFI office removed from Brijbhushan’s house, address changed to wrestling association’s office | बृजभूषण के घर से हटाया गया WFI ऑफिस, बदला कुश्ती संघ के कार्यालय का पता

नई दिल्लीPublished: Dec 30, 2023 02:46:53 pm
खेल मंत्रालय द्वारा कुश्ती महासंघ का ऑफिस जो पहले पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर था उसपर आपत्ति जताए जाने के बाद अब कार्यालय के पते को बदल दिया गया है।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के लिए नवनियुक्त तदर्थ समिति ने शुक्रवार को डब्ल्यूएफआई का कार्यालय को यहाँ पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के आवास से बाहर स्थानांतरित कर दिया। खेल मंत्रालय ने पिछले रविवार को नियमों के उल्लंघन के लिए डब्ल्यूएफआई की प्रबंध समिति को निलंबित कर दिया था, साथ ही महासंघ का कार्यालय उत्तर प्रदेश के सांसद के आधिकारिक आवास में होने पर भी आपत्ति जताई थी।