PM Modi Gifts Vladimir Putin Copy Of Gita In Russian at 7 LKM Residence | कूटनीति के साथ आध्यात्म: पीएम मोदी ने दोस्त पुतिन को तोहफे में दी गीता, बोले- यह करोड़ों लोगों की प्रेरणा है

Last Updated:December 05, 2025, 00:55 IST
PM Modi Gift To Putin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेताओं ने एक ही गाड़ी में सफर कर गहरी दोस्ती की मिसाल पेश की. पीएम आवास पर आयोजित डिनर के दौरान पीएम मोदी ने पुतिन को रूसी भाषा में ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ की प्रति भेंट की. उन्होंने गीता को दुनिया भर के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया.
ख़बरें फटाफट
पुतिन ने बड़े ध्यान से देखी गीता, पीएम मोदी ने दोस्त को दिया खास तोहफा. (Photo posted by PM Narendra Modi)नई दिल्ली: भारत और रूस के रिश्तों में गुरुवार की शाम एक नया और आत्मीय अध्याय जुड़ गया. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यहां प्रोटोकॉल तोड़कर और बेहद गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. लेकिन इस मुलाकात की सबसे खास बात वह तोहफा रही, जो पीएम मोदी ने अपने ‘दोस्त’ पुतिन को दिया. पीएम मोदी ने डिनर के दौरान राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में लिखी ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ की एक प्रति भेंट की.
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन का अपने आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत किया. यहीं पर दोनों नेताओं के बीच एक अनौपचारिक डिनर का आयोजन किया गया था. इसी दौरान पीएम मोदी ने पुतिन को गीता भेंट की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में श्रीमद्भगवद्गीता की एक प्रति भेंट की. गीता की शिक्षाएं दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं.’


