Rajasthan

Sikar Bypass Road Project | Sikar Fourlane Construction | Fatehpur to Nawalgarh Road | Rajasthan Highway Development

Last Updated:November 11, 2025, 13:30 IST

Sikar Bypass Road Project: सीकर में जल्द ही 250 करोड़ रुपए की लागत से फतेहपुर रोड से नवलगढ़ रोड तक फोरलेन बाइपास बनाया जाएगा. इस परियोजना के पूरा होने से करीब 4 किलोमीटर की दूरी कम होगी और शहर के भीतर यातायात का दबाव घटेगा. बाइपास बनने से शहरवासियों और यात्रियों को जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी.सीकर में ट्रेफिक जाम

सीकर. शिक्षानगरी के लोगों के लिए अच्छी खबर है. शहर में भीड़भाड़ और ट्रैफिक को समस्या के निधान के लिए फतेहपुर रोड से नवलगढ़ रोड को बाईपास से जोड़ा जाएगा. इसके लिए 250 करोड़ रुपए की बजट स्वीकृत हुए है. इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने 6.5 किमी रोड की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए टेंडर कर दिए है. इसमें फतेहपुर रोड पर सबलपुरा से लेकर नवलगढ़ रोड पर कुड़ली स्टैंड तक फोरलेन सड़क बनाने का खाका तय किया जाएगा.

सीकर में बाईपास सड़क बनेगी

इस फोरलेन सड़क के लिए 26.25 लाख के टेंडर में डीपीआर की समय अवधि चार महीने तय की है. ऐसे में शहर को ट्रैफिक से राहत देने वाले इस बड़े प्रोजेक्ट के जल्द लेपही धरातल पर उतरने सेशहर के लोगों और यहां आने वाले लोगों को राहत मिलेगी. आपको बता दें कि, इस सड़क के बनने सी सबलपुरा में राजकीय विज्ञान कॉलेज से कुड़लील स्टैंड जाने के लिए लोगों को फिलहाल नवलगढ़ पुलिया से होकर 10.4 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. नया बाइपास बनने से ये दूरी करीब चार किलोमीटर कम हो जाएगी.

बाईपास सड़क बनेगी

नवलगढ़ रोड से बीकानेर बाइपास जाने के लिए लोगों को शहर के जाम में भी नहीं फसना होगा. वे सीधा इस सड़क का उपयोग कर सकते हैं. आपको बता दें कि, शिक्षानगरी में लगातार यातायात का दवाब बढ़ रहा है. बीकानेर बाईपास से नवलगढ़ रोड जाने के लिए लोगों के पारा शहर से होकर गुजरने का ही एकमात्र विकल्प है. नया बाईपास तैयार होने के बाद लोग सीधे बाईपास होकर ही नवलगढ़ रोड पहुंच सकेंगे. इससे शिक्षानगरी के भीतरी इलाके में जाम की समस्या कम हो सकेगी

बाईपास सड़क बनेगी

नए प्रस्तावित रूट में नवलगढ़ और फतेहपुर दिशा की ओर जाने वाली दो रेलवे लाइनें भी आती हैं, लेकिन इस मार्ग पर यात्रियों को फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए दोनों रेलवे लाइनों पर अत्याधुनिक तकनीक से रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे. इन पुलों के निर्माण से आवागमन पूरी तरह सुगम होगी और राहगीरों को अब ट्रेनों के गुजरने के दौरान रुकना नहीं पड़ेगा, जिससे समय की बचत होगी और दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी समाप्त होंगी.

सीकर बाईपास सड़क बनेगी

नए प्रस्तावित बाइपास का रूट सबलपुरा क्षेत्र में स्थित राजकीय साइंस कॉलेज के पास से शुरू होकर जगमालपुरा और भादवासी गांवों के बाहरी हिस्सों से होता हुआ कुड़ली स्टैंड से कुछ दूरी आगे तक बनाया जाएगा. लगभग 6.5 किलोमीटर लंबा यह बाइपास पूरी तरह फोरलेन होगा, जिसमें आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए जाएंगे ताकि यातायात का दबाव कम रहे. इस मार्ग के बनने से शहर के बीच से भारी वाहनों का बोझ घटेगा, जिससे जाम की समस्या में कमी आएगी. साथ ही, आसपास के कॉलेजों में पढ़ने वाले हजारों छात्रों और आम यात्रियों को भी आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी.

सीकर में बाईपास सड़क बनेगी

सीकर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन सुधीर चौधरी ने बताया कि फतेहपुर रोड से नवलगढ़ रोड तक दो आरओबी सहित फोरलेन की डीपीआर के लिए 12 नवंबर तक निविदाएं मांगी गई है. 6.5 किलीमीटर का मार्ग राजकीय विज्ञान कॉलेज के पास से जगमालपुरा, भादवासी होते हुए कुड़ली स्टैंड के आगे तक बनेगा. जल्दी ही इनका कार्य शुरू हो जाएगा. इससे शहर ही नहीं बल्कि जिले के लोगों को काफी फायदा मिलेगा

First Published :

November 11, 2025, 13:30 IST

homerajasthan

सीकर में बनेगा 250 करोड़ का फोरलेन बाइपास! अब जाम से मिलेगा छूटकारा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj