Janmashtmi 2023: स्पेशल मटकी वाला ये कान्हा केक है खास, जबरदस्त हो रही इसकी डिमांड

नरेश पारीक/ चूरू.श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूरे देश मे धूम है, बच्चों में कान्हा बनने की होड़ मची है तो मार्केट भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. चूरू में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर एक ऐसा स्पेशल मटकी केक बन रहा और बिक रहा है, जो ग्राहकों में खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मटकी से बाहर मक्खन गिरता ये केक श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की याद ताजा करवा रहा है और कान्हा के जन्मदिवस पर इसकी जबरदस्त डिमांड है.
अलग-अलग फ्लेवर और डिजाइन का ये मटकी केक ना सिर्फ स्वाद से भरा है बल्कि स्वाद में बड़ा और दाम में काफी कम है. शहर के रेल्वे स्टेशन के सामने खुशी केक एंड बेकरी के संचालक आशिष सैनी बताते है कि उनका ये केक आमतौर पर मिलने वाले केक से काफी खास है जिसे बनाने में शुद्धता का काफी ख्याल रखा गया है. ऑनर आशिष सैनी ने बताया कि उनके पास स्ट्रॉबेरी, पाइनेपल, वनीला, बटर स्कॉच, चॉकलेट केसर इलायची, मैंगो,ब्लू बैरी, ब्लैक करंट, मिक्स केक की वैरायटी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि उनके केक में मैदे और अंडे का इस्तेमाल नहीं किया गया और पूर्ण शुद्धता का ख्याल रखा गया है. सैनी बताते है कि कान्हा के दीवाने इस मटकी केक का कान्हा के भोग भी लगा सकते हैं.
इन चीजों से बना है ये स्पेशल केक
खुशी केक एंड बेकरी के संचालक आशिष सैनी बताते है कि उनके यहां मिलने वाला मटकी केक क्रीम, क्रश और ब्रेड से तैयार किया गया है. इसके अलावा मटकी केक के क्रीम से मखन्न की डिजाइन दी गयी है. केक के अंदर बटर नट, चॉकलेट चाको चिप्स है. इस मटकी केक की महज 250 रुपए कीमत है और खास बात ये है कि ग्राहक के सामने ही वह ग्राहक की मनपसंद डिजाइन का चंद मिनटों में केक तैयार कर देते हैं.
पता:संपर्क नंबर 8104759692 आशिष सैनीफर्म खुशी केक एंड बेकरी,जय हनुमान पेड़े वाले के पास रेल्वे स्टेशन के सामने,चूरू
.
Tags: Churu news, Hindi news, Local18, Rajasthan news, Sri Krishna Janmashtami
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 20:18 IST