पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी, अफेयर और बॉलीवुड सफर.

Last Updated:November 23, 2025, 15:55 IST
Pulkit Samrat Affair: पुलकित सम्राट ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. लेकिन ज्यादातर उन्होंने अपने कॉमिक अंदाज से लोगों को खूब हंसाया है. एक्टर की पहली शादी टूट गई थी. लेकिन कृति खरबंदा से शादी से पहले उनका कई एक्ट्रेसेस संग नाम जुड़ा था. मौनी रॉय भी इन्हीं में से एक थी.
हर किरदार से जीत ले गए दिल
नई दिल्ली. पुलकित सम्राट आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं था. दिल्ली में जन्मे पुलकित ने कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग शुरू हुई और फिर उन्हें मुंबई जाने का मौका मिला. टीवी से लेकर बॉलीवुड तक उन्होंने अपने काम से अपनी पहचान बनाई.लेकिन अफेयर को लेकर भी वह खूब चर्चा में रहे हैं.
पुलकित सम्राट ने जानी मानी एक्ट्रेस कृति खरबंदा संग शादी रचाई है. पुलकित और कृति काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने एक दूसरे को अच्छे से समझने के बाद ही शादी करने का मन बनाया. लेकिन कृति से पहले पुलिकत का नाम इंडस्ट्री की ही कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ा था.
सलमान की मुंहबोली बहन से रचाई थी पहली शादी
साल 2014 में पुलकित सम्राट ने सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से शादी रचाई थी. लेकिन ये शादी उनकी महज 11 महीने ही टिक पाई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता ने कहा था कि उस वक्त यामी गौतम ने मेरी शादी तोड़ी थी.उनकी वजह से ही उनकी शादी टूटी थी. ऐसा श्वेता ने अक्सर अपने इंटरव्यू में कहा था. लेकिन पुलकित ने कभी अपनी एक्स-वाइफ के इन दावों पर कभी कोई रिएक्ट नहीं किया था. यामी गौतम के साथ वह एक ही साल में तीन बैक टू बैक फिल्मों में नजर आए थे. ‘सनम रे’, ‘आबरा का डाबरा’ और ‘जुनूनियत’. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान पुलकित और यामी का प्यार परवान चढ़ा.
मौनी रॉय संग भी जुड़ा नाम
इसके बाद यामी संग भी उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया था. इसी ब्रेकअप के बाद पुलकित की लाइफ में कृति की एंट्री हुई थी. इतना ही नहीं पुलकित का नाम एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दौरान मौनी रॉय संग भी जुड़ा था. शो के तीसरे सीजन में लक्ष्य-केटी की लव स्टोरी दिखाई गई.पुलकित सम्राट और मौनी रॉय ने ये रोल निभाया था. उस वक्त इन दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें भी सामने आई थी. लेकिन बाद में ये दोनों का भी ब्रेकअप हो गया था.
बता दें कि आज कृति खरबंदा संग पुलकित एक खुशहाल लाइफ गुजार रहा है. अपने काम से ज्यादा वह अपने करियर में अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहे हैं.
Munish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 23, 2025, 15:55 IST
homeentertainment
पुलकित सम्राट की टूट गई थी पहली शादी, यामी गौतम के साथ तो खूब हुए थे चर्चे



