Rajasthan JET 2025 UG Counselling: राजस्थान JET की पहली प्रोविजनल लिस्ट जारी, इतनी है सीट एक्सेप्ट करने की फीस

Last Updated:December 01, 2025, 19:48 IST
Rajasthan JET 2025 UG Counselling: एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, जोधपुर ने राजस्थान ने जेईटी 2025 काउंसलिंग की पहली प्रोविजनल लिस्ट जारी कर दी है.
Rajasthan JET 2025 : सीट एक्सेप्ट करने की लास्ट डेट 7 दिसंबर है.
Rajasthan JET 2025 UG Counselling: एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, जोधपुर ने राजस्थान ने ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JET) 2025 अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग की पहली प्रोविजनल लिस्ट जारी कर दी है. कैंडिडेट काउंसलिंग लिस्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jetskrau2025.com पर जा सकते हैं. अलॉटेड सीटों को स्वीकार करने और सीट अलॉटमेंट फीस का पेमेंट करने की आखिरी तारीख 7 दिसंबर, 2025 है. कॉलेज रिपोर्टिंग के लिए, चुने गए स्टूडेंट्स को अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स अपने अलॉटेड कैंपस में लाने होंगे.
कैसे एक्सेप्ट करें JET 2025 UG काउंसलिंग सीट
राजस्थान JET UG 2025 काउंसलिंग के लिए अपनी सीट स्वीकार करने के लिए उम्मीदवारों को बताए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा:
ऑफिशियल वेबसाइट jetskrau2025.com पर जाएं
लॉगिन विंडो में, अपने क्रेडेंशियल्स डालें
सबमिट पर क्लिक करें और डैशबोर्ड में सीट एक्सेप्टेंस के लिंक पर जाएं
अलॉटेड कॉलेज चुनें और सीट एक्सेप्टेंस फ़ीस का पेमेंट करें
सीट एक्सेप्ट करने की फीस
इस काउंसलिंग से एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, जोधपुर के यूजी प्रोग्राम में एडमिशन मिलेगा. पहली काउंसलिंग में अलॉट हुई सीट स्वीकार करने और फीस पेमेंट की अंतिम तिथि 7 दिसंबर है. सीट एक्सेप्टेंस फीस 1300 रुपये है.
महत्वपूर्ण तिथियां
सीट एक्सेप्टेंस और फीस पेमेंट की लास्ट डेट-7 दिसंबर 2025
दूसरी प्रोविजनल लिस्ट- 10 दिसंबर 2025
दूसरी लिस्ट की सीट एक्सेप्टेंस और फीस पेमेंट- 13 दिसंबर 2025
कॉलेज रिपोर्टिंग- 15 से 16 दिंसबर 2025
About the AuthorPraveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 01, 2025, 19:48 IST
homecareer
राजस्थान JET की पहली प्रोविजनल लिस्ट जारी, इतनी है सीट एक्सेप्ट करने की फीस



