Rajasthan
Rajasthan Congress Ashok Gehlot Sachin Pilot Latest Update News | Rajasthan Congress : सचिन पायलट की ‘नई भूमिका’ को लेकर आई Latest Update, आलाकमान के इशारे का इंतज़ार
जयपुरPublished: May 31, 2023 02:51:51 pm
Rajasthan Congress Sachin Pilot Latest Update News : सचिन पायलट की ‘नई भूमिका’ को लेकर आई Latest Update, आलाकमान के इशारे का इंतज़ार
जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सोमवार को नई दिल्ली में हुई सुलह के बाद मंगलवार को दोनों नेता जयपुर आ गए। गहलोत हवाई मार्ग से और पायलट सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचे। जयपुर आने के बाद दोनों नेताओं का बयान नहीं आया, हालांकि गहलोत ने दिल्ली में सुबह बयान दे दिया था कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सरकार रिपीट कराएंगे।