थप्पड़कांड की एक-एक कड़ी, कैसे शुरू हुआ और कैसे खत्म, SDM को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा अब कहां?

टोंक. बीते दिन बुधवार को राजस्थान के टोंक में एसडीएम को नरेश मीणा नामक एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद पुलिस ने देर रात समरावता गांव पहुंचकर नरेश मीणा को हिरासरत में ले लिया था, तभी मीणा के समर्थकों ने जमकर बवाल कर दिया. बवाल बढ़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, तभी गुस्साए मीणा के समर्थकों ने पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया और उनपर पत्थरबाजी कर दी. इसी बीच मौका देख मीणा पुलिस हिरासत से भाग निकला.
पत्थरबाजी के दौरान कुछ पुलिसवालों का सिर फट गया. वहीं पुलिस ने 60 लोगों को गिरफ्तार कर चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी की है. दरअसल, राजस्थान में 13 नवंबर को 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे थे. इसी बीच, टोंक में समरावता गांव के पोलिंग बूथ पर मतदान बहिष्कार को लेकर विवाद शुरू हो जाता है.
1 साल पुराना विवाद आया सामनेपोलिंग बूथ पर तैनात एसडीएम और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के बीच जमकर बहस होने लगती है, तभी अचानक नरेश मीणा SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ देता हैं. बताते चलें नरेश मीणा कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. समरावता गांव में हिंसा के पीछे की वजह एक साल पुराना विवाद बताया जा रहा है.
SDM को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा पुलिस हिरासत से फरार, पथराव में 10 पुलिसकर्मी घायल
कब और कैसे शुरू हुआ बवाल?जानकारी के मुताबिक, करीब एक साल पहले ये गांव उनियारा उपखंड का हिस्सा हुआ करता था. लेकिन पिछले साल इस गांव को नगरफोर्ट तहसील में मिला दिया गया था. वहीं अब इस साल समरावता गांव के लोग गांव को देवली की बजाय फिर उनियारा में शामिल करने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना है कि समरावता गांव की देवली से 80 किलोमीटर दूरी है, वहीं उनियारा से सिर्फ इसकी दूरी 18 किलोमीटर है.
ग्रामीणों ने किया था मतदान का बहिष्कारऐसे में ग्रामीणों ने यथावत उनियारा में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था. मतदान के इस बहिष्कार में उनका साथ देने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी शामिल हुए थे. तभी उनकी एसडीएम से गर्मा-गर्मी हो गई और उन्होंने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. जब पुलिस ने मीणा को अपनी हिरासत में लिया, लेकिन वह हिरासत से फरार हो गया था.
भागो-भागो, पकड़ो-पकड़ो… पूरी रात टोंक में चलता रहा तांडव, क्यों मारा SDM को थप्पड़, किसकी थी गलती
एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा गिरफ्तार
बीती रात फरार होने के नरेश मीणा आज सुबह वापस लौटा. जिसके बाद उसने न्यूज18 से बातचीत में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो कुछ भी हुआ वह सब पुलिस वालों ने किया है. वहीं आज सुबह जब यह समरावता गांव पहुंचा, तो पुलिस ने इसे इसके समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अब विवाद शांत है, सड़कों पर उतरें मीणा के समर्थक अब घरों में है.
Tags: Rajasthan news, Tonk news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 17:31 IST