धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती, परिवार चिंतित, ईशा-बॉबी ने की मुलाकात

Last Updated:November 12, 2025, 08:07 IST
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र बीते दो दिनों से सुर्खियों में हैं. वह इस वक्त जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के साथ उनके फैंस भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इसी बीच उनकी बेटी ईशा देओल पपाराजी पर भड़क पड़ीं, पैप्स ने उनकी कार को रोकना चाहा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि वह कुछ नहीं बोल पाएंगी.
ख़बरें फटाफट
बॉबी देओल ने अपने को-स्टार्स के बारे में बात की है.
नई दिल्ली. धर्मेंद्र को लेकर इन दिनों खूब अफवाहें फैलाई जा रही हैं. इन दिनों एक्टर कैंड्री ब्रीच अस्पताल में भर्ती हैं. अब उनकी बेटी ईशा देओल भी उनसे मिलने पहुंची हैं.इस दौरान बेटे बॉबी भी अपने आंसू छिपाते नजर आए.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की मौत की अफवाह फैलने के बाद परिवार में चिंता और ज्यादा बढ़ गई है. एक्टर की पत्नी हेमा मालिनी ने इस झूठी खबर पर नाराजगी जताते हुए पोस्ट किया था. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र ठीक हैं. वहीं एक्टर बॉबी देओल आंसू पोंछते हुए अस्पताल पहुंचे. धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.
मां संग हॉस्पिटल पहुंची ईशा देओल
बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई के कैंड्री ब्रीच अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. एक्टर को उम्र संबंधी बीमारियों के चलते अस्पताल लाया गया था. लेकिन अब उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. परिवार समय समय पर अपडेट दे रहा है कि उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. सनी की टीम ने तो बताया था कि वह रिस्पॉसन्स भी कर रहे हैं. अब बेटी ईशा देओल और हेमा मालिनी भी उनसे मिलने पहुंचे थे. लेकिन बाहर आते ही ईशा ने पपाराजी पर खूब गुस्सा किया.
View this post on Instagram



