Rajasthan
Rajasthan Kota road accident, newly married bike rider dies | सात दिनों में सूखी भी नहीं थी दुल्हन के हाथ की मेहंदी, 21 साल के दूल्हे की सड़क दुर्घटना में मौत
जयपुरPublished: Feb 09, 2023 03:09:11 pm
राजस्थान के कोटा में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने लोगों के दिलों को झकझोर दिया है। एक 21 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। सात दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। पत्नी पीहर गई हुई थी।
महज सात दिन पहले गाजियाबाद की एक लड़की से शादी रचा कर जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करने वाला कोटा का 21 वर्षीय युवक राज सोनी उसे हमेशा के लिए अकेला छोड़ गया है। वह जल्द ही अपनी नवविवाहिता को लेने अपनी ससुराल गाजियाबाद जाने वाला था, लेकिन नई नवेली दुल्हन का यह इंतजार अब कभी खत्म नहीं होगा। बुधवार को कोटा के दादाबाड़ी रोड़ पर एक सड़क हादसे मे युवक की जान चली गई है।