Virat Kohli raised his gloves: कोहली ने आउट होने के बाद क्यों उठाया ग्लव्स… रिटायरमेंट की उड़ने लगी अफवाह, गावस्कर ने असली वजह बताई

Last Updated:October 23, 2025, 22:43 IST
Sunil Gavaskar explain virat kohli raised gloves: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के संन्यास की अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि एडिलेड ओवल में कोहली का ग्लव्स वाला इशारा दर्शकों को सलामी देने के लिए था.विराट ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो वनडे में जीरो पर आउट हुए.
गावस्कर ने विराट कोहली का किया सपोर्ट.
नई दिल्ली. दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा है कि लगभग 17 सालों से सभी प्रारूपों में ढेरों रन बनाने वाले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो बार जीरो पर आउट होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं करेंगे. गावस्कर ने संन्यास की अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि कोहली का ग्लव्स वाला इशारा एडिलेड के दर्शकों के खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट का सम्मान में था.
विराट कोहली की अपने पसंदीदा मैदानों में से एक पर आखिरी पारी के बाद जो एक भावुक पल लग रहा था, उसने जल्द ही उनके संन्यास के संभावित संकेत के बारे में ऑनलाइन अटकलों को जन्म दे दिया. सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, ‘देखिए, इस खिलाड़ी के नाम 14,000 से ज्यादा रन हैं. 52 वनडे शतक और मुझे लगता है 32 टेस्ट शतक. उसने हजारों रन बनाए हैं, इसलिए उसे कुछ नाकामियां तो झेलनी ही पड़ेंगी,’ जो हुआ है, उसपर जयादा ध्यान मत दीजिए. उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. हो सकता है सिडनी में वह एक बड़ी पारी खेलें. बेशक, एडिलेड ऑस्ट्रेलिया में उनका पसंदीदा मैदान रहा है, टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में.’
गावस्कर ने विराट कोहली का किया सपोर्ट.
गावस्कर ने कहा, ‘उन्होंने (कोहली) वहां शतक लगाए हैं, इसलिए स्वाभाविक रूप से सभी को यहां भी एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’ पर्थ के पहले मैच में आठ गेंदों पर शून्य पर आउट होने के बाद कोहली एडिलेड में ब्रैडमैन जैसे अपने रिकॉर्ड के कारण भारी उम्मीदों के साथ उतरे. हालांकि कोहली एडिलेड में चार गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए. सातवें ओवर में कप्तान शुभमन गिल के जेवियर बार्टलेट की गेंद पर आउट होने के बाद उन्होंने सावधानी से शुरुआत की और पहली तीन गेंदों को ऑफ स्टंप के बाहर छोड़ दिया. लेकिन चौथी गेंद, जो सीम से पीछे की ओर झुकी, कोहली के डिफेंस को चकमा दे गई. आउटस्विंगर की उम्मीद में वह गेंद की मूवमेंट से धोखा खा गए और गेंद पैड पर जाकर लगी.
इसके बाद निराश कोहली पवेलियन की चलने लगे. लेकिन जब भारतीय प्रशंसक तालियां बजाने लगे तो रुक गए. उन्होंने आभार व्यक्त करने के लिए अपने दस्ताने ऊपर उठाए.इसके बाद उनके इंटरनेशनल रिटायरमेंट की अफवाह तेज हो गई.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 23, 2025, 22:43 IST
homecricket
कोहली ने आउट होने के बाद क्यों उठाया ग्लव्स…गावस्कर ने असली वजह बताई



