Viral Photo: भाई ने बहन को दिया खाली पेन, लॉ एग्जाम में होते-होते रह गया बड़ा ‘कांड’, वायरल हुई चैट

नई दिल्ली (Viral Photo). परीक्षा का माहौल काफी स्ट्रेसफुल होता है. लेकिन सोचिए, अगर ऐन मौके पर आपका सबसे जरूरी हथियार यानी आपका पेन धोखा दे जाए तो क्या होगा! और वह हथियार भी किसी और ने नहीं, बल्कि आपके प्यारे भाई ने दिया हो! एक Reddit यूजर ने ऐसा ही मजेदार वाकया शेयर किया है. वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक लड़की भाई से पेन लेकर लॉ की परीक्षा देने गई थी. लेकिन एग्जाम हॉल में पहुंचकर पता चला कि पेन में इंक थी ही नहीं!
परीक्षा की गंभीरता अपनी जगह है, लेकिन भाई-बहन के रिश्तों की केमिस्ट्री अपनी जगह. इस स्टूडेंट की परेशानी के बारे में सोचकर देखिए- सामने सवाल हैं, दिमाग में जवाब हैं, लेकिन हाथ में एक अधूरा हथियार है. यह स्थिति किसी भी स्टूडेंट के लिए बुरे सपने से कम नहीं होगी. लॉ की परीक्षा में शब्द ही सब कुछ होते हैं. वहां पेन का खाली हो जाना सीधे-सीधे असफलता को न्योता देना है. इस पूरे ‘कांड’ का पर्दाफाश तब हुआ, जब भाई ने खुद अपनी और बहन की WhatsApp चैट का स्क्रीनशॉट Reddit पर शेयर किया.इस वॉट्सऐप चैट ने मचाया धमाल
इस पूरे मामले को वायरल करने में सबसे बड़ा हाथ उस WhatsApp चैट का था, जिसे भाई ने Reddit पर पोस्ट किया था. पोस्ट का टाइटल था: मैंने गलती से बहन को उसकी लॉ परीक्षा के लिए खाली पेन दे दिया.
Reddit Viral Photo: रेडिट पर भाई-बहन की चैट वायरल हो रही है
बहन का दर्द और भाई की माफी
चैट में बहन की निराशा और गुस्सा साफ झलक रहा था. उसने खाली पेन की फोटो खींचकर भेजी और पूछा, इससे कैसे लिखूं? कैसा पेन दिया है?.. भाई ने अपनी गलती तुरंत मानी और जवाब में बस एक शब्द लिखा: सॉरी. हालांकि भाई ने यह गलती जानबूझकर नहीं की होगी, लेकिन परीक्षा के ठीक बीच में हुई इस भारी लापरवाही ने यह साफ कर दिया कि घर जाकर उसे बहन के गुस्से का सामना करना पड़ेगा. यूजर्स ने तुरंत अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि घर पर भाई का ‘दंगल’ होना तय है.
पोस्ट पर आए फनी कमेंट्स
यह पोस्ट न केवल चैट के कारण, बल्कि उसके नीचे आए फी कमेंट्स की वजह से भी खूब वायरल हुई. लोगों ने भाई-बहन की इस लापरवाही का खूब मजाक उड़ाया:
एक यूजर ने मजाक में लिखा- अब तेरे बच्चे भी पूछेंगे कि बुआ हमें इतना तंग क्यों करती है. (यानी बहन अब जिंदगी भर बदला लेगी).
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- अपनी बहन की हेकड़ी कैसे निकालें पार्ट 1.
एक और मजेदार कमेंट था- अब पहला केस घर में ही चलेगा. (चूंकि वह लॉ की स्टूडेंट है, इसलिए घर में ही मुकदमा चलेगा).
सबसे बड़ा सवाल: फोन अंदर कैसे गया?
इस पूरी मौज-मस्ती के बीच कई यूजर्स ने एक गंभीर लेकिन मजेदार सवाल उठाया- वह एग्जाम हॉल के अंदर फोन लेकर कैसे गई?.. दरअसल, भारत में लगभग सभी बड़ी परीक्षाओं में मोबाइल फोन ले जाना सख्त मना होता है. इस बात ने कहानी में एक और मोड़ ला दिया क्योंकि बहन ने न केवल फोन से चैट की, बल्कि पेन की फोटो भी भेजी. इससे यह सवाल उठने लगा कि या तो यह घटना किसी निजी या कम औपचारिक परीक्षा हॉल की है या फिर बहन ने सुरक्षा घेरे को चकमा दिया है.



