भरतपुर की मंडी में लौटी मिठास अलापुरी के गिलहरी खरबूजे ने मचाई धूम, लोगों की पहली पसंद बना यह फल

Last Updated:April 04, 2025, 12:14 IST
Bharatpur News: दुकानदार मन्नू लोकल 18 ने कहा कि इस बार मौसम खरबूजे की फसल के लिए काफी अनुकूल रहा है.जिससे उत्पादन भी अच्छा हुआ है. मिठास भी भरपूर है.भरतपुर की प्रमुख मंडियों में इन दिनों खरबूजे की आवक काफी अधि…और पढ़ेंX
मंडी मे आया गिलहरी खरबूजा
भरतपुर मौसम के बदलाव के साथ ही भरतपुर की मंडियों में अब मौसमी फलों की बहार देखने को मिल रही है.इन दिनों सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है. गिलहरी खरबूजा जो न केवल स्वाद में मीठा है. बल्कि अपनी सुंदरता से भी ग्राहकों को खूब लुभा रहा है. खास बात यह है.कि यह खरबूजा भरतपुर जिले के ही अलापुरी क्षेत्र में उगाया जा रहा है.जहां बड़े पैमाने पर इसकी खेती हो रही है.
स्थानीय दुकानदार मन्नू लोकल 18 को बताया कि इस बार मौसम खरबूजे की फसल के लिए काफी अनुकूल रहा है.जिससे उत्पादन भी अच्छा हुआ है. मिठास भी भरपूर है.भरतपुर की प्रमुख मंडियों में इन दिनों खरबूजे की आवक काफी अधिक है. यह ₹40 से लेकर ₹60 प्रति किलो तक के भाव में बिक रहा है. ग्राहकों की मानें त कीमत उनके लिए संतोषजनक है. फल की गुणवत्ता और स्वाद दोनों ही बेहतरीन हैं.
अलापुरी के गिलहरी खरबूजेअलापुरी क्षेत्र मे होने वाला खरबूजा दिखने में सुंदर हल्के पीले रंग का और वजन में भारी होता है. इसका स्वाद बेहद मीठा होता है. जो ग्राहकों को खासा पसंद आता है. स्थानीय व्यापारी भी इस खरबूजे की डिमांड से काफी खुश हैं. पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस बार खरबूजे की बिक्री में अच्छा इजाफा देखने को मिल रहा है. मौसम के साथ-साथ लोगों का रुझान भी ठंडे और रसीले फलों की ओर बढ़ता जा रहा है.अब भरतपुर का यह देसी खरबूजा लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है. यह खरबूजा बाजार में लगभग दो से ढाई महीने तक उपलब्ध रहेगा भरतपुर के स्थानीय किसानो को अब उम्मीद है. इस बार खरबूजे की बिक्री में अच्छा मुनाफा होगा. इस बार उन्हें खरबूजे की अच्छी कीमत मिलेगी जिससे उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा. अब यह गिलहरी खरबूजा भरतपुर के लोगो को काफ़ी पसन्द आ रहा है. मंडी मे काफ़ी नजर भी आ रहा है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 04, 2025, 12:14 IST
homerajasthan
भरतपुर की मंडी में लौटी मिठास अलापुरी के गिलहरी खरबूजे ने मचाई धूम, जानें रेट