Entertainment

रूपाली गांगुली का पाकिस्तानी जासूस पर फूटा गुस्सा, यूट्यूबर की देशद्रोही हरकतों पर मांगी सख्त से सख्त सजा

Last Updated:May 18, 2025, 12:15 IST

Rupali Ganguly On Youtuber Jyoti Malhotra : टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी को लेकर सख्त बात की है. उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायर…और पढ़ेंरूपाली गांगुली का पाकिस्तानी जासूस पर फूटा गुस्सा, यूट्यूबर की करी निंदा

ज्योति मल्होत्रा पर फूटा रूपाली गांगुली का गुस्सा…(फोटो साभार- file photo)

हाइलाइट्स

रूपाली गांगुली ने ज्योति मल्होत्रा पर कड़ी सजा की मांग की.ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप है.सोशल मीडिया पर रूपाली गांगुली को जबरदस्त समर्थन मिला.

Rupali Ganguly On Youtuber Jyoti Malhotra: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस और ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. हाल के सालों में देशभक्ति से जुड़े कई अहम मुद्दों पर उनके बयानों ने लोगों और फॉलोअर्स का ध्यान खींचा है. अब जब यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का बड़ा आरोप लगा है, तो रूपाली एक बार फिर से अपने राष्ट्रवादी रुप में आ गईं हैं और उनपर अपनी राय दे रही हैं.

हाल ही में देश में हलचल मचाने वाले एक मामले में फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें पाकिस्तान हाई कमिशन के एक कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ ‘दानिश’ ने एक डिनर पर बुलाया था. यही नहीं, अली एहसान नामक एक व्यक्ति के माध्यम से ज्योति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से भी मिलवाया गया. ये भी सामने आया है कि ज्योति पहले कई बार पाकिस्तान जा चुकी थीं.

रूपाली गांगुली ने कड़ी सजा की मांग की

राष्ट्रवाद को लेकर खुलकर बात करने वाली रूपाली गांगुली ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए आपनी राय कही, उन्होंने लिखा- ऐसे लोगों को पता ही नहीं चलता कि पाकिस्तान के प्रति उनका प्यार कब भारत के प्रति नफरत में बदल जाता है. पहले ये ‘अमन की आशा’ की बातें करते हैं और फिर धीरे-धीरे देश से गद्दारी करने लगते हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि ये चिंता का विषय है कि न जाने ऐसे कितने लोग हैं जो चुपचाप से भारत विरोधी गतिविधियों में रहते हैं और इन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. रूपाली ने मांग की कि दोषी पाए जाने पर ज्योति मल्होत्रा को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए, ताकि ये एक मिसाल बने.

Such people do not even realize when their love for Pakistan turns into hatred for India. Initially they talk about ‘Aman Ki Aasha’ and ends up hating India.

Don’t know how many such people are secretly working against the country, not a single one should be spared.… pic.twitter.com/exL0qZLdZc

— Rupali Ganguly (@TheRupali) May 17, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj