बैंक ऑफ बड़ौदा में 146 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 57 वर्ष है आयु सीमा, इतना है शुल्क

भीलवाड़ा : बैंक में नोकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए नौकरी का अनोखा अवसर है. बैंक ऑफ बड़ौदा में विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवरटाइजर्स, प्राइवेट बैंकर, ग्रुप हेड, टेरिटरी हेड, सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट, वेल्थ स्ट्रैटेजिक, प्रोडक्ट हेड प्राइवेट बैंकिंग के पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए सभी भारतीय नागरिक ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 रखी गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 146 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस भर्ती में अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित पद के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इसमें अभ्यर्थियों से ऑनलाइन मोड में आवेदन मांगे गए हैं युवाओं के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करने का यह शानदार मौका है
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए आवेदन शुल्क –बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती में सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है इसमें आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए आयु सीमा –बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती में आयु सीमा पदों के अनुसार अधिकतम 57 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना एक मार्च 2025 के अनुसार की जाएगी जबकि सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती की शैक्षणिक योग्यता – बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती में पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन डिग्री, संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएशन और एक्सपीरियंस रखी गई है अभ्यर्थी पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती की चयन प्रक्रिया – इस भर्ती में अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा इसके बाद अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती की आवेदन प्रक्रिया – बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा इसमें सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर करंट अपॉर्चुनिटी क्षेत्र में बड़ौदा बैंक भर्ती के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है इसके बाद अभ्यर्थियों को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है. अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है.
इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं अभ्यर्थियों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करें और अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.