जोधपुर: जेएनवीयू लॉ फैकल्टी में युवक की पिटाई, 7 आरोपी गिरफ्तार.

Last Updated:March 03, 2025, 13:04 IST
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के ओल्ड कैंपस में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौके से सात आरोपियों को पकड़ा और चार गाड़ियां जब्त की.X
जोधपुर जय नारायण विश्व विद्यालय
हाइलाइट्स
जोधपुर विश्वविद्यालय में युवक की पिटाई का मामला.पुलिस ने सात आरोपियों को पकड़ा और चार गाड़ियां जब्त कीं.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
कृष्णा कुमार गौर/जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में देर शाम एक युवक के पीछे करीब आधा दर्जन गाड़ियां दौड़ाई गईं और फिर उसे लॉ फैकल्टी के ग्राउंड में लाकर जमकर पिटाई की गई. इससे कैंपस में खौफ का माहौल हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने लॉ फैकल्टी के बाहर जाने के रास्ते में गाड़ी खड़ी कर दबंगों को रोका और मौके से एक युवती सहित सात आरोपियों को पकड़ा. उनकी चार गाड़ियां भी जब्त की गईं.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी में मारपीट का एक नया मामला सामने आया है. विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस क्षेत्र में यह घटना घटी, जिसमें कुछ बदमाशों ने एक युवक को स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर उसकी जमकर पिटाई की. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों को एक-दूसरे के पीछे गाड़ियां दौड़ाते हुए दिखाया गया है, जिससे माहौल और बिगड़ गया.
स्कॉर्पियो में डालकर की पिटाईसूचना के अनुसार, सात से आठ स्कॉर्पियो गाड़ियों में आए बदमाशों ने युवक को स्कॉर्पियो में डालकर पिटाई की. यह घटनास्थल विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी का है. इसी ओल्ड कैंपस में पहले गैंगरेप की घटना हो चुकी है. घटना के बाद यहां पुलिस चौकी स्थापित की गई थी. उदय मंदिर थाना प्रभारी सीताराम खोजा मामले की जांच कर रहे हैं. जोधपुर के जेएनवीयू विधि संकाय के डीन सुनील आसोपा ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ियां तेज रफ्तार से आईं और जिस स्पीड से आईं, उससे लगा कि इसमें अपराधिक तत्व हैं. पांच से सात गाड़ियां थीं और करीब 20 लोग थे, जिन्होंने मारपीट शुरू कर दी. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से हमने काफी प्रयास किए हैं, सीसीटीवी भी लगाए हैं और अच्छे गार्ड की व्यवस्था की है. जैसे ही घटना हुई, हमने इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी थी.
युवती से हुआ था विवाद पुलिस के अनुसार, ओल्ड कैंपस में शनिवार शाम को आरोपियों ने एक युवक को यूनिवर्सिटी कैंपस में बुलाकर उसके साथ मारपीट की थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कैंपस के गेट के बाहर रास्ते में गाड़ियां खड़ी कर आरोपियों की गाड़ियों को रुकवाया और युवती सहित 7 आरोपियों को पकड़ा. मारपीट का शिकार हुआ युवक का लड़की से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 13:04 IST
homeajab-gajab
6 SUV में आए लड़कों ने कॉलेज में मचाया बवाल,लड़की से विवाद पर भड़की हिंसा!