रोहित शर्मा का 1 टी20 विश्व कप का रिकॉर्ड, विराट कोहली के लिए तोड़ना नामुमकिन, पीछे पड़ा बांग्लादेशी धुरंधर

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा भी कर दी गई है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दी गई है. टॉप फॉर्म में चल रहे अनुभवी बैटर विराट कोहली को भी चयनकर्ताओं ने टीम में शामिल किया है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट का यह आखिरी टी20 विश्व कप माना जा रहा है. इस टूर्नामेंट के दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड है जो अब तक कोई भी नहीं तोड़ पाया यह किसी और का नहीं बल्कि रोहित शर्मा का ही है.
भारतीय टीम ने पिछले साल खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी. खिताब जीतने से एक कदम दूर रह गई टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने का दावेदार माना जा रहा है. दिग्गजों को भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी और विराट कोहली के अनुभव से भारत इस कारनामे को 2007 के बाद फिर से अंजाम दे सकता है.
रोहित का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल आईसीसी टी20 विश्व कप में यूं तो कई रिकॉर्ड बने हैं लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड भी है जिसे तोड़ना नामुमकिन जैसा है. टीम इंडिया के कप्तान ने इस टूर्नामेंट के पहले एडिशन से लेकर अब तक सभी विश्व कप में खेला है. रोहित शर्मा के नाम अब तक टी20 विश्व कप में कुल 39 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है जो इस बार और आगे बढ़ जाएगा. दूसरे नंबर पर 36 मुकाबले खेलने वाले बांगलादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का नाम है.
इसके अलावा लिस्ट में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, पाकिस्तान के शाहिद अफीरीद, शोएब मलिक, भारत के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का नाम आता है. ये सभी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. विराट कोहली ने महज 27 मुकाबले खेले हैं मतलब वह इस साल के सारे मैच खेलने के बाद भी रोहित शर्मा के रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच पाएंगे.
Tags: Rohit sharma, Shakib Al Hasan, T20 World Cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 06:32 IST